शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

।।विधि देवी ।।

।।विधि देवी ।।
बात बेतुकी सी है किन्तु शायद आपके काम आ सके ।
कल प्रार्थहः एक स्वप्नानुसार मैंने पाया की एक देवी और भी है जिससे स्वप्नानुसार मेरी वार्तालाप हुई ।देवी ने अपना नाम "विधि" बताया और यह कहा की तू जितना भी पुण्य कर पाप कर किन्तु होगा वही जो मैं चाहूंगी।और उन्होंने धरती की और इशारा कर कहा की यदि मैं जोर से कहु तब भीं मुझे धरती तक पहुचने में 30 से 50 वर्षो तक का समय लगता है तू चाहे जो कर भुगतना अगले जन्म में ही होगा।क्योकि धरती पर मानव की वर्त्तमान आयु 70 से 80 वर्ष तक निश्चिन्त है।जो तू आज है वह कल का राहुल है ।ना अच्छा कर ना बुरा कर ।दोनों अवस्था में तुझे भुगतना होगा।यदि अच्छा करता है तो अच्छा भुगतना होगा,यदि बुरा करता है तो बुरा भुगतना होगा।दोनों अवस्था में तू ही भोगेगा अतः तू सहज रह जो जैसा है वो मेरे विधान के अनुसार है।इससे कोई  नहीं बच पाया और ना ही तू बच पायेगा।अतः तू स्वर्ग में रह जहा फूल तो खिलते है किन्तु गमला नहीं होता। ना स्वर्ण ना रजत ।मात्र सहज रह।।।
ना तू गुरु की तुतरी बजा ,ना तू शिष्य बन और ना ही गुरु बन ।।जिसने भी ऐसा किया उसने मात्र भुगतान ही किया।
मेरे तक पहुचने का मार्ग या तो पत्नी से हो कर गुजरता है या मित्र से।यहाँ भाई बंधू,माता पिता कोई साथ नहीं देता।
।।स्वप्नलोक ।।
उपयुक्त अंतर्ध्वनि मात्र मेरी है इसे मानने आप बाध्य नहीं है मुझे जो दिखा वो मैंने लिखा ,इसका कोई प्रमाण मेरे पास नहीं है।
।। श्री गुरुचरणेभ्यो नमः।।
मच्छिन्द्र गोरक्ष गहिनी जालंदर कानिफा।
भर्तरी रेवण वटसिद्ध चरपटी नाथा ।।
वंदन नवनाथ को,सिद्ध करो मेरे लेखो को।
गुरु दो आशिष,हरे भक्तों के संकट को।।

(व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार )
"राहुलनाथ "
{आपका मित्र,सालाहकार एवम् ज्योतिष}
भिलाई,छत्तीसगढ़+917489716795,+919827374074(whatsapp)
https://m.facebook.com/yogirahulnathosgy/
*******************************************************
सूचना:-कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,शायद यह पोस्ट किसी के काम आ सके।
Please share this post as more as possible, it may help someone inneed.
*******************************************************
🚩🚩🚩जयश्री महाँकाल 🚩🚩🚩
इस लेख में लिखे गए सभी नियम,सूत्र,तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है।विश्व में कही भी,किसी भी भाषा में ये सभी इस रूप में उपलब्ध नहीं है।अत:इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र एवं व्याख्याए हमारी मौलिक संपत्ति है।हमारे लेखो को पढने के बाद पाठक उसे माने ,इसके लिए वे बाध्य नहीं है।इसकी किसी भी प्रकार से चोरी,कॉप़ी-पेस्टिंग आदि में शोध का अतिलंघन समझा जाएगा और उस पर (कॉपी राइट एक्ट 1957)के तहत दोषी पाये जाने की स्थिति में तिन वर्ष की सजा एवं ढ़ाई लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है।अतः आपसे निवेदन है पोस्ट पसंद आने से शेयर करे ना की पोस्ट की चोरी।

चेतावनी-हमारे हर लेख का उद्देश्य केवल प्रस्तुत विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करना है लेख को पढ़कर कोई भी प्रयोग बिना मार्ग दर्शन के न करे ।क्योकि हमारा उद्देश्य केवल विषय से परिचित कराना है। किसी गंभीर रोग अथवा उसके निदान की दशा में अपने योग्य विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श ले। साधको को चेतावनी दी जाती है की वे बिना किसी योग्य व सफ़ल गुरु के निर्देशन के बिना साधनाए ना करे। अन्यथा प्राण हानि भी संभव है। यह केवल सुचना ही नहीं चेतावनी भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें