गुरुवार, 13 जनवरी 2022

दुर्गा_सप्तशती_के_बीज_एवं_वशीकरण_मंत्रो_का_संग्रह

#दुर्गा_सप्तशती_के_बीज_एवं_वशीकरण_मंत्रो_का_संग्रह
***********************************************
***************************
#दुर्गा_सप्तशती_बीज_मंत्र_खण्ड
****************************
कुल सात सौ प्रयोगें के श्लाकों वाले दुर्गा सप्तशती में मारण के 90, मोहन के 90, उच्चाटन के 200, स्तंभन के 200, विद्वेषण के 60 और वशीकरण के 60 प्रयोग होते हैं। इसी कारण इसे सप्तशती कहा जाता है। जैसा कि आप सब में से अधिकतर लोग इस बात को जानते ही होंगे कि हमारे हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख देवी जिनको माना जाता है वह मां दुर्गा है। मां दुर्गा को देवी शक्ति और जगदंबा के नाम से भी जाना जाता है। मां दुर्गा शाक्त संप्रदाय की प्रमुख एवं मुख्य देवी है और मां दुर्गा एकमात्र ऐसी देवी है जिनकी तुलना स्वयं परम ब्रह्म (ब्रम्हा) से की जाती है। मां दुर्गा के बारे में यह मान्यताएं प्रख्यात हैं कि वह सुख, शांति, समृद्धि तथा धर्म पर आघात करने वाले दुष्ट राक्षस और बुरी शक्तियों का विनाश करती है।
मां दुर्गा के वैसे तो कई रूप हैं पार्वती, लक्ष्मी, सावित्री पर इन सबसे अलग मां दुर्गा का मुख्य रूप गौरी है, इसका मतलब शांत, सुंदर और गोरा रूप होता है। मां दुर्गा का सबसे भयानक रूप जो है वह है मां काली का जिसका अर्थ होता है काला रूप। मां दुर्गा शेर की सवारी करती है और उनकी आठ भुजाएं हैं और हर भुजाओं में कोई ना कोई शस्त्र होते हैं।
दुर्गा सप्तशती में  वर्णित कवच को बीज , अर्गला को शक्ति और कीलक को कीलक कहा गया है।
दुर्गा सप्तशती के मंत्र बहुत ही चमत्कारी हैं अगर विधि-विधान से इनका जाप किया जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। ये मंत्र बहुत ही जल्दी असर दिखाते हैं। (दुर्गा सप्तशती के मंत्र बहुत ही शीघ्र असर दिखाते हैं, यदि आप मंत्रों का उच्चारण ठीक से नहीं कर सकते तो किसी योग्य ब्राह्मण से इन मंत्रों का जाप करवाएं, अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
जाप विधि– सुबह जल्दी उठकर साफ वस्त्र पहनकर सबसे पहले माता दुर्गा की पूजा करें। इसके बाद अकेले में कुशा (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठकर लाल चंदन के मोतियों की माला से इन मंत्रों का जाप करें।
इन मंत्रों की प्रतिदिन 5 माला जाप करने से मन को शांति तथा प्रसन्नता मिलती है। यदि जाप का समय, स्थान, आसन, तथा माला एक ही हो तो यह मंत्र शीघ्र ही सिद्ध हो जाते हैं।

#कवच_के_रूप_में_बीज_मंत्र
**************************
या चण्डी मधुकैटभादिदैतयदलनी या माहिषोन्मूलिनी।
या धुम्रेक्षणचण्डमण्ड मथनी या रक्तबीजशनी।।
शक्ति शुम्भनिशुम्भ दैयदलनी या सिद्धिदात्री परा।
सा देवी नवकोटिमूर्तसहिता मां पातु विश्वेश्वरी।।

इस बीज मेंत्र में अपार शक्ति समाहित है और इसके प्रभाव से हर बाधाएं दूर होती हैं। समस्त दोषों से छुटकारा मिलने के साथ-साथ जीवन सुखमय बन जाता है। इसका लाभ गुरु के सानिध्य में साधना और मंत्र जाप से मिलता है। इसी के साथ देवी दुर्गा के सभी
#नौ_रूपों_के_बीज_मंत्र
********************
शैलपुत्रीः ह्रीं शिवायै नमः!
ब्रह्मचारिणीः ह्रीं श्रीं अम्बिकायै नमः!
चंद्रघंटाः ऐं श्रीं शक्तयै नमः!
कूष्मांडाः ऐं ह्रीं देव्यै नमः!
स्कंदमाताः ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नमः!
कात्यायनीः क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नमः!
कालरात्रिः क्लीं ऐं श्री कालिकायै नमः!
महागौरीः श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नमः!
सिद्धिदात्रीः ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नमः!

#दुर्गा_मंत्र_साधना
***************
मां दुर्गा के मंत्रों की वैदिक रीति द्वारा साधना के अनुसार जाप करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ति संभव है। मां दुर्गा के मूर्ति या तस्वीर की पंचोपचार द्वारा पूजा कर तुलसी या चंदन की माला से जाप करना चाहिए। अलग-अलग मनोकामनाओं के मंत्र अलग-अलग इस प्रकार हैंः-

#सर्व_विध्ननाशक
***************
सर्वबाधा प्रशमनं त्रिलोक्यस्यखिलेश्वरी।
एवमेय त्वया कार्य मस्माद्वैरि विनाशनम्।।
#भय_मुक्ति_और_ऐश्वर्य_प्राप्ति
*************************
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः।
शत्रु हानि परोमोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।
#विपत्ति_नाशक
**************
शरणगतर्दिनात्र परित्राण पारायण्ये।
सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमस्तुते।।
#पाप_मुक्ति_हेतु
**************
हिनस्ति दैत्यतेजांसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्योऽन: सुतानिव ॥
#कार्य_सिद्धि
***********
दुर्गे देवी नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके।
मम सिद्धिंमसिद्धिं व स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।।
#दरिद्रता_नाशक
***************
ॐ दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:।
स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।।
दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या।
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता ॥१।।
#निरोगता_और_सौभाग्य
*******************
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परम सुखम्,
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि।।
#सर्व_कलयाण
************
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे स्वार्थ साधिके।
शरण्ये´्ंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
#संतान"_प्राप्ति_और_बाधा_मुक्तिः
****************************
सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय।।
#शत्रु_नाश
*********
ऊँ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानं
वाचंमुखं पदं स्तंभय जिह्वाम् कीलय बुद्धिविनाशाय ह्लीं ऊँ स्वाहा।
#सुलक्षणापत्नी
************
पत्नीं मनोरमां देही मनोवृत्तानुसारिणीम्,
तारिणीं दुर्ग संसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।१।।

हे गौरी शंकरधंगी, यथा तवं शंकरप्रिया ।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्तकान्तम् सुदुर्लभं ।।२।।

#दुःख_बाधा_दूर_करने_हेतु
***********************
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते ।।१।।

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।।२।।

#अन्य_इच्छापुरक_मंत्र
*********************
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।१।।
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।२।।
या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।३।।
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।४।।
या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।५।।
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।६।।
या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।७।।

******************
#वशीकरण_मंत्र_खंड
******************
वशीकरण अर्थात सम्मोहन या आकर्षण प्रयोग के विविध मंत्रों में देवी दुर्गा वशीकरण मंत्र भी विशिष्ट व अचूक प्रभाव वाले होते हैं। उनके कुछ सरलता के साथ सामान्य जाप किए जाते हैं, तो कुछ पूरी तरह से विधि-विधान के साथ विशेष वैदिक या तांत्रिक अनुष्ठान के बाद प्रयोग में लाए जाते हैं। इसके प्रयोगों से अगर स्वाभाव, आचरण  या व्यवहार से अनियंत्रत हो चुके किसी व्यक्ति को अपने नियंत्रण में लाया जा सकता है तो रूठे निकट संबंध के व्यक्ति का मान-मनव्वल भी संभव है। वैचारिक और भावनात्मक मतभेद से बिगड़े चुके दांपत्य संबंध हों या फिर अनैतिकता की राह पर भटके हुए परिवार का कोई सदस्य, उन्हें सही राह पर लाया जा सकता है। इनसे प्रेम-संबंध की मधुरता भी बढ़ाई जा सकती है। महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित मार्कण्डेय पुराण की धार्मिक पुस्तक दुर्गा सप्तशती के कई अनुभव सिद्ध मंत्र बहुत ही उपयोगी हैं। कामनापूर्ति के कुल 13 अध्यायों में आठवां मिलाप और वशीकरण के लिए है, जिनमें एक अचूक असर देने वाला एक मंत्र इस प्रकार हैं"||
#वशीकरण_मंत्र
***************
ॐ ज्ञानि न मपि चेतान्शी देवी भग्वति हिसा ।
ग्रहा बलादा कृष्य मोहाय महामाया प्रयक्षति. ।।

#विधि
******
इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले भगवती त्रिपुर सुंदरी मां महामाया का एकग्रता से ध्यान किया जाता है। ध्यान के बाद उनकी पूरी तरह से श्रद्धा-भक्ति के साथ पंचोपकार विधि से पूजा कर उनके सामने अपनी मनोकामन की इच्छा व्यक्त की जाती है। जिस किसी के ऊपर वशीकरण के प्रयोग करने हों उसका नाम लेते हुए मंत्र का 21, 51 या 108 बार जाप किया जाता है। इस अनुष्ठान के समय लाल रंग के प्रयोग महत्वपूर्ण है। इस संदर्भ में लाल आसन, लाल फूल और जाप के लिए उपयोग में आने वाली लाल चंदन की माला है। इसका प्रयोग अनैतिक कार्य यानि किसी को हानि पहुंचाने के उद्देश्य करने की सख्त मनाही है। अन्यथा यह मंत्र पलटवार भी कर सकता है।प्रबल आकर्षण वशीकरण के लिए निम्न मंत्र का 10 हजार जप कर 1,000 आहुति से हवन करें। संकल्प में नाम बोलें, कार्य होगा।

#अन्य_वशीकरण_साबर_मंत्र
*************************
ओम नमो काला भैरूं,
काली रात, काला चाल्या आधी रात,
काला रेत मेरा वीर,   
पर नारी के राखे सीर, बेगी जा छाती धर ला,
सूती हो जो जगाय ला,
शब्द सांचा पिण्ड कांचा पफूरो मंत्रा ईश्वरी वाचा।
(४३दिन१०८पाठ)

#वशीकरण_मंत्र
***************
ओम जल मोहूं, थल मोहूं, जंगल की हिरणी मोहूं,
बाट चलंता बटोही मोहूं, कचहरी बैठी राजा मोहूं,
पीढ़ा बैठी रानी मोहूं, मोहनी मेरा नाम,
मोहूं जग संसार, तारा तरीला तोतला तीनों बसैं कपाल,
मस्तक बैठी मात के दुश्मन करूं पामाल,
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति पुफरो मंत्र ईश्वरी वाचा।
(४३दिन१०८पाठ,इत्र पे फुकना है)

#वशीकरण_मंत्र
*************
ओम सत् नाम आदेश गुरु को,
लौंग तू मेरा भाई,चार लौंग ने शक्ति चलाई,
पहली लौंग राती माता,दूजी लौंग जोबन जाती,
तीजी लौंग अंग मरोड़े,चैथी लौंग दोऊ कर जोड़े,
चारो लौंग जो मेरी खाए,
अमुकी अमुक के पास चली आए,
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फूरो मंत्र ईश्वरी वाचा।
(रविवार से प्रारम्भ करे,३१दिन43पाठ,४ लौंग पे)

#वशीकरण_मंत्र
**************
ओम नमो धूलि धूलि,
विकट चांदनी पर मारूं धूलि।
धूलि लगे, बने दीवानी।
घर तजे, बाहर तजे।
ठाडा तजे भर्तार दीवानी।
तू नाहरसिंह वीर अमुक को उठाय लाव।
न लाय तो हनुमान वीर की दुहाय।
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति, फुरो मंत्र ईश्वरोवाचा।
(शानिवार,1108 पाठ अभिमंत्रित करे,शनिवार को स्त्री की चिता की भस्म पे,ये तामसिक एवं असामाजिक कृत्य है हो सके तो इसे मात्र ज्ञानार्थ ही ले)

माता की नौ शक्तियों की साधना के लिए नौ विभिन्न मंत्र बताए गए हैं जिनकी साधना शक्ति उपासना पर्व  नौरात्र में की जाती है। वे इस प्रकार हैंः-

1.#शैलीपुत्री
**********
वंदे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुदढां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।।

2.#ब्रह्मचारिणी
************
दधाना करपद्माभ्याम क्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।

3.#चंद्रघंटा
**********
पिण्डजप्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्तकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यां चंद्रघण्टेति विश्रुता।।

4.#कुष्माण्डा
************
सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्मभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे।।

5.#स्कंदमाता
*************
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।।

6. #कत्यायनी
*************
चंद्रहासोज्वलकरा शर्दूलवरवाहना।
कत्यायनी शुभं दद्यादेवी दानवघातिनी।।

7. #कालरात्री
**********
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकार्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपादोल्लोहलताकण्टकभूषण।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङक्री।।

8. #महागौरी
***********
श्वेते वृषे समारुढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यन्महादेवप्रमोददा।।

9. #सिद्धिदात्री
***********
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात्
#तीव्र_दुर्गा_साधना_का_मंत्र
**********************
ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे,
ऊँ ग्लौं हूं क्लीं जूं सः ,
ज्वालय-ज्वालय, ज्वल-ज्वल प्रज्ज्वल-प्रज्ज्वल,
ऐं ह्रीं क्लीं चमुण्डायै विच्चे, ज्वल हं सं लं क्षं फट स्वाहा!!
#अष्टाक्षरी_मंत्र
**************
ऊँ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः(स्वयं सिद्ध मंत्र)
#पोस्ट_श्रीदुर्गा_सप्तशती_अनुसार
क्रमशः.......

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ #इति_पोस्ट_सम्पूर्णं◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🙏🏻🚩जयश्री महाकाल🚩🙏🏻
लेखक एवं संकलनकर्ता
।। #राहुलनाथ ।।™ (ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
शिवशक्ति_ज्योतिष_एवं_अनुष्ठान,भिलाई,छत्तीसगढ़, भारत
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
#चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य गुरू एवं साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसे मानने के लिए आप बाध्य नही है।अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।विवाद या किसी भी स्थिती में लेखक जिम्मेदार नही होगा।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
#विशेष:-इस पोस्ट को लिखने के लिए स्व अनुभव के साथ साथ आवश्यकता अनुसार कुछ पोस्ट एवं फोट, व्हाट्सएप /फेसबुक/गुगल एवं अलग-अलग पौराणिक साहित्यों  द्वारा ली जाती है। जो किसी मित्र की पोस्ट/फ़ोटो हो सकती,अतः जिनकी पोस्ट है वे संपर्क कर सकते है।ऐसे अवस्था  में त्रुटि होने की संभावना हो सकती है कृपया गुरुजन,मित्रगण मुझे क्षमा करते हुए मेरा  मार्ग प्रशस्त कर साहित्य की त्रुटियों से अवगत कराएं जिससे कि लेख में भविष्य में सुधार किया जा सके।
*अगर आपको यह मंत्र पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
*आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: हो।आप यहाँ साझा करें।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें