सोमवार, 24 जनवरी 2022

साधना_में_असफलता_का_एक_कारण_कुलदेवी_की_रुष्टता

#साधना_में_असफलता_का_एक_कारण_कुलदेवी_की_रुष्टता


◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
आवश्यकता अनुसार बहुत से साधकगण,भक्तगण आदि, मित्रो के कहने पर, आकर्षित होकर या मोह वश बहुत सी साधनाये करते रहते है बार-बार करते है बदल-बदल के करते है।किंतु उन्हें सफलता नही मिलती।सफलता ना मिलने के बहुत से कारण हो सकते है उनमें से एक कारण कुलदेवी का रुष्ट होना भी हो सकता है।आपको कुलदेवी के आशीर्वाद के बिना किसी भी साधना में सफलता मिलने की आशा कम ही रहती है।अपनी कुलदेवी की विधिवत पूजा करके,उनको उनका उचित मान-सम्मान देखे,उनको स्मरण करके पुकारने से सभी देवी-देवताओं के पूजन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।अन्यथा साधना कभी फलीभूत नही होती,बल्कि सफलता के विपरीत परिणाम प्राप्त हो सकते है।फ़ोटो द्वारा व्हाट्सएप
क्रमशः
🕉️🙏🏻🚩जयश्री महाकाल🚩🙏🏻आदेश आदेश नमो नमः

व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©२०२२
।। #राहुलनाथ ।।™ (ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)भिलाई,३६गढ़
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु है जिसे मानने के लिए आप बाध्य नही है।बिना गुरु या मार्गदर्शक के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग करना मना है।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र,दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।©कॉपी राइट एक्ट 1957

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें