रविवार, 30 जनवरी 2022

पनौती(एक बुरा समय)

#पनौती(एक बुरा समय)
*******************
कुछ ऐसे लोग जिंदगी में हमारे आ जाते है जिनके आने मात्र से हमारे जीवन में पनौती(बुरा समय) लग जाती है। हमारी झील सी शांत जिंदगी में अचानक मानो समुन्दर की तूफानी लहरों जैसे थपेड़े लगने लगते है।आप पता करे यदि आप परेशान है तो वो कौन है? जिसको आखरी बार आपने अपना,मित्र बनाया
,कोई नया मुंहबोला रिश्ता बनाया जैसे:-भाई,बहन,चाचा-चाची आदि या फिर कोई भी।उसको आखरी इस लिए कह रहा हु क्योकि उस रिश्तों(पनौती) के बाद कोई मित्र या अन्य रिश्ता नही बनता है ऐसे समय मे जो मित्र-बंधु-रिश्तेदार सगे होते थे वे भी छोड़ के चले जाते है या मन मुटाव होने लगता है।धन-नाम-मान-सम्मान आदि को भी क्षति पहुचने लगती है।धनागमन में रोक लग सकती है,घर मे दरारे एवं अत्यधिक जाले लग सकते है,आलस जीवन मे भर जाता है,भूख नही लगती,खाना सामने रखा हो तो भी खाने की इच्छा नही होती,आकस्मिक दुर्घटना हो सकती है फिर वह छोटी हो या बड़ी।यदि आप शांत मन से एकाग्रचित्त हो कर चिंतन करे तो आपको उस आगंतुक का पता चल जाता है।

ऐसे में उससे मित्रता अभी इसी समय छोड़ दे।
यदि आपके जीवन में अचानक धन की कमी हो रही है तो पता करे आप।की वो कौन है जिसकी धन से सहायता करने के बाद आपकी आय रुक गई है।धन की कमी हो गई है और पता चलते ही उस पनौती से मिले एवं उसके हाथ से कम से कम एक रुपया ले कर स्थिर तलाब में डाल दे लाभ होगा।
अक्सर ये पनौती हाथ या आँख मिलाने से लग जाती है शायद इसी लिए ऋषि मुनियों ने शीश झुका के प्रणाम करने एवं चरण स्पर्श करने का संस्कार हमें प्रदान किया होगा।
अक्सर पनौती उनकी भी लगती है जो आपको देखते है किंतु आपको अहसास होने नहीं देते,आपसे प्रतिस्पर्धा रखते है एवं तुलना करते है अपनी।फेसबुक पे भी ऐसे बहुत से लोग होते है जो आपसे,आपके व्यक्तित्व से,आपके नाम-सम्मान से तुलनात्मक प्रतिस्पर्धा रखते है एवं आपके लिए अपनी एक निजी राय या सोच बना कर स्वयं ही कुंठाग्रत हो जाते है।
सावधान रहिये इन पनौतियो से।
आइये एक पनौती प्रार्थना करे
👉।।पनौती प्रार्थना ।।
हे ईश्वर हमारी इन पनौतियो से रक्षा करे,एवं 
ऐसा आशीर्वाद दे की हम जिसके जीवन में जाए 
उसका जीवन सफल हो जाए ,उसका कल्याण हो जाये।
और जो भी पनौती हो उसको उसकी ही पनौती लग जाए।
इस पनौती देवता के नाम से एक मुट्ठी नमक जल में विसर्जित करे।नारियल गिला शरीर से 7 बार उतार कर,खड़े होकर फेक कर फोड़े।और नजर दोष के अन्य उपाय भी आप यहां उपयोग कर सकते है।
🕉️🙏🏻🚩जयश्री महाकाल🚩🙏🏻आदेश आदेश नमो नमः
 
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©२०१५
।। #राहुलनाथ ।।™ (ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)भिलाई,३६गढ़
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दिए गए है जिसे मानने के लिए आप बाध्य नही है।बिना गुरु या मार्गदर्शक के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग करना मना है।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र,दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।©कॉपी राइट एक्ट 1957

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें