बुधवार, 5 जनवरी 2022

शाबर_मंत्र_महीमा-01

#शाबर_मंत्र_महीमा-01
******************
गंगाजल में #अमृत देखाई नहीं देता, सती का #तेज देखाई नहीं देता,दूध में #मक्खन दिखाई नही देता,जति का #सवरूप देखाई नहीं देता, पत्थर में #भगवान् देखाई नहीं देता,फलों में #रस दिखाई नही देता,
ठीक उसी प्रकार शाबर मन्त्रों कि अदभूत #शक्ति दिखाई नहीं देती। परन्तु उच्चारण की शुद्धता,चरित्र की पवित्रता एवं गुरु आशीर्वाद से प्रयोग कर और आज़मा कर देखिये - दुनिया को हिला कर रख दे ऐसी शक्ति इन शाबर मंत्रों में समाई हुई है होती है।
माना जाता है कि जितने भी देवी-देवता के साबर मंत्र है उनके रचयिता श्रीनाथजी गुरुगोरखनाथ ही है।श्रीनाथजी के अनुसार सिद्धियों के पार जाकर शून्य समाधि में स्थिर होना ही योगी का परम लक्ष्य होना चाहिए।
श्रीनाथ सम्प्रदाय के लोग जब भी मिलते है वे आपस मे #आदेश सबद का उपयोग करते है।
छायाचित्र व्हाट्सएप द्वारा संग्रहित।।
।।क्रमशः।।

🙏🏻🚩 जयश्री महाकाल 🚩🙏🏻
।। राहुलनाथ ।।™ 
#शिवशक्ति_ज्योतिष_एवं_अनुष्ठान
भिलाई,छत्तीसगढ़, भारत
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
चेतावनी:-
इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य गुरू एवं साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें