गुरुवार, 13 जनवरी 2022

धन_के_नुकसा_से_कैसे_बचें_एवं_धन_प्राप्ति_उपाय

#धन_के_नुकसा_से_कैसे_बचें_एवं_धन_प्राप्ति_उपाय
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
#धन_के_नुकसा_से_कैसे_बचें : 
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
आप पूरी मेहनत करते है किंतु फिर भी बेवजह धन का नुकसान हो रहा है।काम करने वाले श्रमिक सही कार्य नही करते,बार-बार धन चोरी हो रहा है धन व्यवसाय में डूब रहा है या गायब हो जाता है।जो धन उधार ले रहा है वो वापस नही करता इत्यादि।तो इसका सर्वोत्तम उपाय है।की 

#उपाय:-
(१)प्रातः काल मे नीम की लकड़ी से दातुन करें।
(२)रात को झूठे बर्तन किचन में न रखें।
(३)उत्तर दिशा में बैठकर ही भोजन करें।
(४)भोजन की थाली में हाथ न धोएं।

#धन_प्राप्ति_का_उपाय : 
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
(१)पहला उपाय यदि आप का लक्ष्य धन कमाना हैं तो यह उपाय आपका सहयोग कर सकता है।काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। इसके बाद 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर उछाल दें। इसके बाद पुन: लौटते समय पीछे पलटकर न देंगे। माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं।आसान उपाय है एक बार अवश्य कर के देखे।।

(२)दूसरा उपाय यह कि १०-१० के या १००-१०० के १०० अच्छे नोट (कौन से नोट लेना है वो आपकीं अपनी सक्षमता पव निर्भर करता रहता)इकट्ठे करें एवं 100 सिक्के जो 1-2 या 5 रु के हो,उनको तिजोरी में सुरक्षित रखें। इस नोट की गड्डी को किसी का स्पर्श ना हो इसका ख्याल रखे।इन्हें रोज प्रतिदिन रात में सोने से पहले गिनकर उचित स्थान पर रख दें। हो सके तो नोटों के ढेर का एक चित्र खरीदकर ले आएं  और उसे घर में वहां पर चिपका दें जहां पर आपकी नजर सहज ही रूप से जाती हो।आजकल मोबाइल तो सबके पास होता है तो मोबाइल स्क्रीन पे नोट के ढेर का चित्र अवश्य लगाए।ये पूर्णतः वैज्ञानिक विधि द्वारा संदेश अवचेतन मन तक पहुचाने का प्रयास है।कुछ दिन इस उपाय को करे और इसका चमत्कारी असर देखे।

#भाग्य_चमकाने_का_अचूक_उपाय
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
मंगलवार या शनिवार को एक पानी वाला नारियल लीजिये एवं उसे ऊपर से नीचे की ओर २१ बार उतार कर,किसी मंदिर की अग्नि या हवन में अपने नाम-गोत्र का उच्चारण कर समर्पित कर दे।इस उपाय को कम से कम 5 बार अवश्य करे।इस उपाय में इस्तेमाल हो रहे नारियल को घर के सभी सदस्यों के ऊपर से भी उतारा जा सकता है।इस उपाय से किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा, टोना-टोटका,नजर आदि का शमन हो जाता है और भाग्य का उदय होता है किंतु इसके साथ-साथ मेहनत करना भी आवश्यक है घर बैठे,बिना परिश्रम के कोई भी उपाय कार्य नही करता।ये अटल सत्य है।
#विशेष:-
■■■■■
इन उपायों का उपयोग करने मैंने बहुत से भक्तो को कहा,या समझे की उपाय भक्तो को प्रदान किये।70%भक्तो से उपाय के बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए।आप भी मेहनत करे,लगातार प्रयास करे,साथ-साथ धार्मिक, ऋषि-मुनियो द्वारा प्रदत्त उपायों की मदद ले ।बाकी गुरुदेव एवं भगवान माहाँकाल आपकीं इच्छा अवश्य पूरी करेंगे।ऐसी आशा है और विनती भी।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ #इति_पोस्ट_सम्पूर्णं◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🙏🏻🚩जयश्री महाकाल🚩🙏🏻
लेखक एवं संकलनकर्ता:-
।। राहुलनाथ।।™ (ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
शिवशक्ति_ज्योतिष_एवं_अनुष्ठान,भिलाई,छत्तीसगढ़,भारत
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
#चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य गुरू एवं साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसे मानने के लिए आप बाध्य नही है।अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।विवाद या किसी भी स्थिती में लेखक जिम्मेदार नही होगा।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
#विशेष:-इस पोस्ट को लिखने के लिए स्व अनुभव के साथ साथ आवश्यकता अनुसार कुछ पोस्ट एवं फोट, व्हाट्सएप /फेसबुक/गुगल एवं अलग-अलग पौराणिक साहित्यों  द्वारा ली जाती है। जो किसी मित्र की पोस्ट/फ़ोटो हो सकती,अतः जिनकी पोस्ट है वे संपर्क कर सकते है।ऐसे अवस्था  में त्रुटि होने की संभावना हो सकती है कृपया गुरुजन,मित्रगण मुझे क्षमा करते हुए मेरा  मार्ग प्रशस्त कर साहित्य की त्रुटियों से अवगत कराएं जिससे कि लेख में भविष्य में सुधार किया जा सके।
*अगर आपको यह मंत्र पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
*आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: हो।आप यहाँ साझा करें।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें