सोमवार, 21 अगस्त 2017

बीज मंत्रो के उच्चारण का रहस्य

बीज मंत्रो के उच्चारण का रहस्य
***************************
बहुत से साधक पूछते है कि बीज मंत्रो के जाप में मात्रा कौन सी लगाये जैसे "ह्रीं"इसे कैसे पढ़े।क्या इसका उच्चारण ह र ई म् (hrim)करे या ह र ई न ग(haring) करे इसे समझिये। यदि आप शिव को मानने वाले है तो लिंग को भी मानते होंगे ऐसे में लीन+अंग अर्थात अंग(ang) की मात्रा लगाने से लाभ हो सकता है और आप यदि देवी की साधना करते है तो अम(am) की मात्रा लगाए लाभ होगा।किन्तु ये विषय बहुत ही जटिल है इसी लिए एक पोस्ट के माध्यम से पूर्ण जानकारी नही दी जा सकती और मैं चाह के भी इसको लिख नही सकूंगा क्योकि मोबाइल या कम्प्यूटर में वे शब्द् ही नही है लिखने के लिए,उन शब्दों या ध्वनियों को सुना तो जा सकता है किन्तु लिखा नही जा सकता।फिर भी यदि आपको कोई प्रश्न करना है तो आप कमेंट में लिख सकते है मेरा प्रयास रहेगा आपका मार्गदर्शन करने का...

   व्यक्तिगत अनुभूति एवं।विचार©₂₀₁₇
।। राहुलनाथ।।™
भिलाई,छत्तीसगढ़,भारत
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
0⃣9⃣1⃣9⃣8⃣2⃣7⃣3⃣7⃣4⃣0⃣7⃣4⃣
चेतावनी:-इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र,व्याख्याए,एवं तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है जिसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं है।अतः हमारी मौलिक संपत्ति है।विश्व में कही भी,किसी भी भाषा में ये इस रूप में उपलब्ध नहीं है|लेख को पढ़कर कोई भी प्रयोग बिना मार्ग दर्शन के न करे । तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से  साधना-सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।बिना लेखक की लिखितअनुमति के लेख के किसी भी अंश का कही भी कॉपी-पेस्ट कर प्रकाषित करना वर्जित है।लेख पसंद आने पे कृपया शेयर करे।न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़(©कॉपी राइट एक्ट 1957)
🚩🚩🚩JSM OSGY🚩🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें