अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?
अगर बत्ती से आशय उस बत्ती से है जो "अगर" से बनी हो,आज भी जहां पूजन सामग्री मिलती है वहा आपको अगर और तगर मिल जाएगी।शुरू में अगर से बत्तियों का निर्माण किया गया किन्तु अगर का मूल्य ज्यादा होने से कालांतर में इसके स्थान पर बाँस का स्तेमाल किया गया जो कि शास्त्र सम्मत नही है अतः उचित होगा कि धूप,गुगुलादि का प्रयोग किया जाए।
।।राहुलनाथ।।©2017
ब्लॉग साइड पे दिए गए गुरुतुल्य साधु-संतो,साधको, भक्तों,प्राचीन ग्रंथो,प्राचीन साहित्यों द्वारा संकलित किये गए है जो हमारे सनातन धर्म की धरोहर है इन सभी मंत्र एवं पुजन विधि में हमारा कोई योगदान नहीं है हमारा कार्य मात्र इनका संकलन कर ,इन प्राचीन साहित्य एवं विद्या को भविष्य के लिए सुरक्षित कारना और इनका प्रचार करना है इस अवस्था में यदि किसी सज्जन के ©कॉपी राइट अधिकार का गलती से उलंघन होने से कृपया वे संपर्क करे जिससे उनका या उनकी किताब का नाम साभार पोस्ट में जोड़ा जा सके।
शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020
अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें