शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?

अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?
अगर बत्ती से आशय उस बत्ती से है जो "अगर" से बनी हो,आज भी जहां पूजन सामग्री मिलती है वहा आपको अगर और तगर मिल जाएगी।शुरू में अगर से बत्तियों का निर्माण किया गया किन्तु अगर का मूल्य ज्यादा होने से कालांतर में इसके स्थान पर बाँस का स्तेमाल किया गया जो कि शास्त्र सम्मत नही है अतः उचित होगा कि धूप,गुगुलादि का प्रयोग किया जाए।
।।राहुलनाथ।।©2017

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें