मंगलवार, 8 नवंबर 2022

श्रीविष्णुसहस्रनाम_स्तोत्रम् [भाग-१]°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

#श्रीविष्णुसहस्रनाम_स्तोत्रम् [भाग-१]
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
#विष्णु_सहस्त्रनाम_की_सही_विधि_जानें_महत्व_और_फायदे
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
🚩जयश्री महाकाल दोस्तों....
गुरुवार का दिन #भगवानविष्णु और #देवगुरुबृहस्पतिदेव को समर्पित होता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने और व्रत आदि करने से व्यक्ति को पापों से छुटकारा मिलता है।#भगवानविष्णु को सृष्टि का पालहरा भी कहा जाता है।चातुर्मास की अवधि मे भगवान #श्रीहरि योग निद्रा में चले जाते हैं जो कि चार माह बाद समाप्त होता है।
#ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चातुर्मास में पूजा-पाठ, जप, तप और साधना आदि का विशेष महत्व बताया जाता है. ऐसे में #विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना विशेष लाभदायी बताया गया उस। बता दें कि #विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ सही विधि और नियमों का पालन करके किया जाए। तो व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं। आइए जानें #विष्णुसहस्त्रनाम की सही विधि और फायदे.
#विष्णुसहस्त्रनाम की सही विधि:-
१.#विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ वैसे तो कभी भी किया जा सकता है, लेकिन अगर सूर्योदय के समय किया जाए, तो उत्तम होता है. पाठ करने से पहले तन और मन दोनों की पवित्रता का विशेष ध्यान रखें.

२.पाठ की शुरुआत गुरुवार के दिन करें.स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आह्वान करें और फिर पाठ की शुरुआत करें.
- पाठ शुरू करने से पहले कलश पर आम के पत्ते और नारियल रखें. पाठ समाप्त होने के बाद भगवानविष्णु को लगाया पीला भोग ग्रहण करें.
३.किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए पीले रंग के वस्त्र पहनें.पानी से भरा कलश रखें।कहते हैं कलश के बिना ये पाठ अधूरा माना जाता है।
#विष्णुसहस्त्रनाम_के_फायदे
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
४.धार्मिक ग्रंथों के अनुसार गुरुवार या फिर किसी विशेष अवसर पर पूजा के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
५.मान्यता है कि #विष्णुसहस्त्रनाम के पाठ में भगवान विष्णु के 1000 नामों का वर्णन किया गया है. इसे करने से व्यक्ति की सभी भौतिक सुविधाएं पूरी होती हैं. साथ ही, व्यक्ति के बिगड़े काम बनते हैं.
६.शास्त्रों के अनुसार कुंडली में बृहस्पित के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए #विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ विशेष फलदायी माना जाता है.
७.इस पाठ का नियमिच जाप करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है. मन एकाग्र होता है और तनाव से राहत मिलती है.
८.ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से #विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ सुनने मात्र से ही व्यक्ति का भय कम होता है. साथ ही, लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति मिलती है.
९.इसका नियमित जाप करने से घर में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, आर्थिक पक्ष में मजबूती मिलती है.

भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार माना जाता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर इनकी कृपा होती है,वह किसी भी परिस्थिति में असफल नहीं होता है और उसे भाग्य, धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। बता दें की #भगवानविष्णु चातुर्मास में चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान सृष्टि का कार्यभार #भगवानशिव संभालते हैं। पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को पूजा-पाठ के द्वारा योग निद्रा से जगाया जाता है। 
शास्त्रों में बताया गया है कि #भगवानविष्णु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन चार मास के योग निद्रा से जागते हैं। 

#चातुर्मास_में_क्यों_योग_निद्रा_में_जाते_हैं #श्रीहरि

किवदंतियों के अनुसार भगवानविष्णु अपने भक्तों की प्रार्थनाओं को सुनने में इतने लीन हो गए थे कि वह कई दिनों तक आराम नहीं करते थे। जिसके कारण माता लक्ष्मी और उनकी सेवा में लगे देवी-देवताओं को भी आराम नहीं मिल पाता था। लेकिन जब वह सोते थे तब कई वर्षों के लिए निद्रा धारण कर लेते थे। ऐसे में माता लक्ष्मी उन्हें नींद लेने के लिए एक नियम बनाने का सुझाव दिया। ताकि श्री हरि के साथ-साथ उन्हें भी कुछ समय आराम मिल सके। तब से भगवान विष्णु ने चातुर्मास में योग निद्रा लेते हैं।

#प्रार्थना
°°°°°°°°°
महाभारतमें भगवान के अनन्य भक्त #पितामहभीष्मद्वारा भगवान के जिन परम पवित्र सहस्र नामोंका उपदेश किया गया,उसीको #श्रीविष्णुसहस्रनाम कहते हैं । भगवान के नामोंकी महिमा अनन्त है । हीरा,लाल,पन्ना सभी बहुमूल्य रत्न हैं पर यदि वे किसी निपुण जड़ियेके द्वारा सम्राट् के किरीटमें यथास्थान जड़ दिये जायँ तो उनकी शोभा बहुत बढ़ जाती है और अलग अलग एक एक दानेकी अपेक्षा उस जड़े हुए किरीटका मूल्य भी बहुत बढ़ जाता है । यद्यपि भगवान के नामके साथ किसी उदाहरणकी समता नहीं हो सकती, तथापि समझनेके लिये इस उदाहरणके अनुसार भगवान् के एक सहस्र नामोंको शास्त्रकी रीतिसे यथास्थान आगे पीछे जो जहाँ आना चाहिये था वहीं जड़कर भीष्म सदृश निपुण जड़ियेने यह एक परम सुन्दर, परम आनन्दप्रद अमूल्य वस्तु तैयार कर दी है । एक बात समझ रखनी चाहिये कि जितने भी ऐसे प्राचीन नामसंग्रह, कवच या स्तवन हैं वे कविकी तुकबन्दी नहीं हैं । सुगमता और सुन्दरताके लिये आगे पीछे जहाँ तहाँ शब्द नहीं जोड़ दिये गये हैं । परन्तु इस जगत् और अन्तर्जगत्का रहस्य जाननेवाले, भक्ति, ज्ञान, योग और तन्त्रके साधनमें सिद्ध, अनुभवी पुरुषोंद्वारा बड़ी ही निपुणता और कुशलताके साथ ऐसे जोड़े गये हैं कि जिससे वे विशेष शक्तिशाली यन्त्र बन गये हैं और जिनके यथा रीति पठनसे इहलौकिक और पारलौकिक हु कामना सिद्धिके साथ ही यथाधिकार भगवान् की अनन्यभक्ति या सायुज्य मुक्तितककी प्राप्ति सुगमतासे हो सकती है । इसीलिये इनके पाठका इतना महात्मय है और इसीलिये सर्वशास्त्रनिष्णात परम योगी और परम ज्ञानी सिद्ध महापुरुष प्रात स्मरणीय आचार्यवर श्रीआद्यशङ्कराचार्य महाराजने लोककल्याणार्थ इस #श्रीविष्णुसहस्रनामका भाष्य किया है । आचार्यका यह भाष्य ज्ञानियों और भक्तों दोनोंके लिये ही परम आदरकी वस्तु है ।
(संकलित पोस्ट)
#क्रमशः-

👉 आपका
#रां_राहुलनाथ™#राहुलनाथ™ 
[ ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक ]
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,📱+९८२७३७४०७४(w)
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
#निष्कर्ष:-
हम उम्मीद करते है की,आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा अगर उपयोगी साबित हुआ हैं तो,आगे इसे अपने दोस्तों और परिचितों को शेयर करे एवं लाइक अवश्य करे।जिससे अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ उठा सके।
#धन्यवाद 🙏🏻

☠️ #चेतावनी_डिसक्लेमर:- ☠️
हमारे लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथनानुसार्,ज्योतिष/वास्तु/वैदिक/तांत्रिक/आध्यात्मिक/साबरी ग्रंथो/लोक मान्यताओं/सोशल मीडिया की जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुची को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किये जाते है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति मे न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।[

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

महिलाओं_को_नहीं_करने_चाहिए_ये_काम

#महिलाओं_को_नहीं_करने_चाहिए_ये_काम?
🚩जयश्री माहाँकाल दोस्तो 🙏🏻
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

#हवन_करना
°°°°°°°°°°°°°°̺
स्त्री हवनकर सकती हैं. लेकिन स्त्री कभी भी अकेले हवन नहीं कर सकती हैं. हवन के दौरान स्त्री को मुख्य यजमान के रूप में अपने पति को साथ में रखना होता हैं. कोई भी स्त्री हवन के लिए मुख्य यजमान नहीं बन सकती हैं. सनातन धर्म के पुराने शास्त्रों में इसकी मनाई हैं।

#हनुमानजी_को_स्पर्श_करना
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
ये सभी जानते हैं कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं. मान्यता है कि हनुमान बाबा महिलाओं को माता समान मानते थे. इसलिए शास्त्रों में महिलाओं द्वारा उन्हें स्पर्श न करने की बात कही गई है. हालांकि वे दूर रहकर हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं।

#नारियल_फोड़ना
°°°°°°°°°°°°°°°°°°
आपने अपने घर और मंदिरों में अगर गौर किया हो तो देखा होगा किन पूजा पाठ या किसी अन्य शुभ कार्य के दौरान नारियल फोड़ने का काम पुरूष ही करते हैं. महिलाओं के लिए इसे वर्जित माना गया है. दरअसल नारियल को मां लक्ष्मी और उर्वरा का प्रतीक माना जाता है. हालांकि महिलाएं भगवान के समक्ष नारियल का भोग खुद सकती हैं।

#जनेऊ_धारण_करना
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हिंदू धर्म में जनेऊ भी पुरुष ही धारण करते हैं महिलाएं नहीं. दरअसल जनेऊ को लेकर शास्त्रों में काफी नियम बनाए गए हैं, साथ ही इसकी शुद्धता का भी विशेष ख्याल रखने की बात कही गई है. मासिक धर्म के समय महिलाओं को शुद्ध नहीं माना जाता, इस दौरान उन्हें पूजा पाठ करने या भगवान को छूने की इजाजत भी नहीं होती. ऐसे में महिलाएं जनेऊ को पहनकर उसके नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर पाएंगी. इसीलिए उनके लिए इसे पहनने की मनाही है. हालांकि शुद्ध रहते हुए वे जनेऊ बना जरूर सकती हैं।

#बलि_देना
°°°°°°°°°°̺°̺°̺
जब भी किसी देवी या देवता को बलि दी जाती है तो ये काम हमेशा पुरुष ही करते हैं क्यों कि महिलाओं के लिए इस काम की भी शास्त्रों में मनाही कि।
द्वारा सोशल मीडिया चित्र एवम् लेख

👉  #आपका
#राहुलनाथ_राहुलनाथ™
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,📱+९८२७३७४०७४(w)
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
☠️ #चेतावनी_डिसक्लेमर:- ☠️
हमारे लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथनानुसार्,ज्योतिष/वास्तु/वैदिक/तांत्रिक/आध्यात्मिक/साबरी ग्रंथो/लोक मान्यताओं/सोशल मीडिया की जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या

विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुची को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किये जाते है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति मे न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।
#धन्यवाद 🙏🏻

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

स्त्रियों को दंडवत प्रणाम क्यों नहीं करना चाहिए?

स्त्रियों को दंडवत प्रणाम क्यों नहीं करना चाहिए?
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
पूजा के यह विविध प्रकार पंचोपचार, दशोपचार, षोडशोपचार पूजन कहे जाते हैं। इन सभी प्रकारों में सर्वश्रेष्ठ प्रकार षोडषोपचार पूजन विधि का माना गया है। षोडषोपचार पूजन विधि में सोलह विविध उपचारों से भगवान की पूजा की जाती है जिसमें अंतिम उपचार षाष्टांग दंडवत प्रणाम माना गया है। दंडवत प्रणाम की हमारी पूजा विधि में सर्वाधिक मान्यता होती है। 

दंडवत प्रणाम को सभी प्रकार के प्रणामों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है किंतु क्या आप यह जानते हैं कि हमारे शास्त्रों में स्त्रियों को दंडवत प्रणाम करने का सर्वथा निषेध है। शास्त्रानुसार स्त्रियों को कभी भी किसी के भी सम्मुख दंडवत प्रणाम नहीं करना चाहिए।
स्त्री का गर्भ और उसके वक्ष कभी जमीन से स्पर्श नहीं होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका गर्भ एक जीवन को सहेजकर रखता है और वक्ष उस जीवन को पोषण देते हैं।
इसलिए दंडवत प्रणाम को स्त्रियां नहीं कर सकती है। जो करती भी है उन्हें यह प्रणाम नहीं करना चाहिए। । ज्योतिष शास्त्र का मेरा ज्ञान ही इस उत्तर का मूल स्रोत है । चित्र-लेख सोर्स है सोशल मीडिया ।
इसका समाधान हमें 'धर्मसिन्धु' नामक ग्रंथ में मिलता है, जिसमें स्पष्ट निर्देश हैI।चित्र-लेख सोर्स है सोशल मीडिया ।
जी🙏🏻🚩आदेश-जयश्री माहाँकाल  🔱

#राहुलनाथ_राहुलनाथ्™ भिलाई 
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,
📱 +𝟵𝟭𝟵𝟴𝟮𝟳𝟯𝟳𝟰𝟬𝟳𝟰(𝘄)

क्या होता है अध्यात्म?(भाग-1)

 क्या होता है अध्यात्म?(भाग-1)

🚩जयश्री माहाँकाल दोस्तो 🙏🏻
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
अध्य +आत्म =अध्याय आत्मा का कहा से शुरू करे ??
मै कौन हूँ ।यही पहला अध्याय है आत्मा का!
मै कौन हु ?पूछो अपने आप से,आपका नाम तो माँ बाप ने अपनी पहचान के लिए नाम रखा!समाज के पहचान के लिए दिया है।
तो तुम कौन ???? पता तो करो ।यही साधना है ।।
साधना ये शव्द बड़ा विचित्र है साफ साफ़ कहा है साध ना
जिसे साधना मना है फिर भी प्रयास तो करना ही होगा
पुछो क्या जानना है साधना के विषय में ।।
किसकी साधाना।।।
किसको साधना है ?
खुद को या खुदा को?
वो जो खुद ही आ सकता है किसी के पुकारने से जो नहीं आता वही खुदा है।
जिसको भी साधना है पहले उसका नाम रखो माता बनके पिता बन के जैसे राम कुष्ण दुर्गा भवानी काली तारा या अन्य कोई भी नाम।
बचपन में जब मुझे डर लगता था तो मै मेरे दोस्त का नाम लेता था
दीपक बचा ले,और मै भय मुक्त हो जाता था।
मन को स्थिर करने के लिए मन से दूर होना पडेगा।
शत्रु जैसा व्यवहार करना पडेगा। जैसे पिता के मना करने पर पुत्र पिता को शत्रु समझने लगता है।
किसी कर्म काण्ड की आवश्यकता नहीं है इसमें ।।
कर्म काण्ड मतलब देवताओं को प्रसन्न करने के अलग अलग उपाय।
अध्यात्म का कर्म काण्ड से कोई लेना देना नहीं है।
वो तो लक्ष्मी के पुजारियो का कार्य है।
रोज मन की एक इच्छा पूरी करो।
इससे संकल्प शक्ति का निर्माण होता है।
इसे ही "संकल्प साधना" कहते है।
मन को एक नाम दो।
राम कुष्ण दुर्गा भवानी काली तारा या गुरुदेव कोई भी नाम।
और सब कुछ उस नाम को समर्पित कर दो।।
किन्तु दिमाग का क्षेत्र गुरु का है। और गुरु को ज्ञान महागुरु ही दे सकते है कोई सद्गुरु ही दे सकते है।।। पढ़ा तो जा सकता है किन्तु उसे समझाना गुरु का ही कार्य होता है।
तंत्र कहता है बच्चे की बलि दो शिशु की बलि दो
और तांत्रिक मानव शिशु पशु को बलि दे देते हैं जो की गलत है।। शास्त्रों में मन को ही पशु कहा गया है। इस पशु के ऊपर नियंत्रण करने वाला ही पशुपति नाथ कहलाता है। पहले किसी एक विषय का चुनाव करो अन्याथा सब भटक जायेगे।
तो पहले क्या? विषय होना चाहिये ।।शान्ख्या,ध्यान,आत्मा,पूजा, इत्यादि।।
तो प्रारम्भ करते है ध्यान से।
ध्यान?
ध नाम का यान।ध+यान=ध्यान
ध=धड़कन +यान
धडकनों का यान
ध्यान ?
धडकनों के यान का नियन्त्र।
इस यान की ऊर्जा क निर्माण श्वास एव भोजन से होता है
जीतनी श्वास  बढाओगे उतनी गति  इस यान की बड़ जायेगी।
और जितना घटा ओगे गति कम हो जायेगी।
किन्तु ध्यान मोक्ष का मार्ग है।
ध्यान के बिंदु का चयन करना होगा की
ध्यान लगाना कहाँ है
बाहर या भीतर।।।
किन्तु श्वासों को मात्र बढ़ाना या घटाना प्राणायाम नहीं होता।
प्राणायाम तो मात्र एक आयाम है
प्राणायाम से मंत्र सिद्धि नहीं मिलती।सिद्धि में सहायता मिलती ।।
एकाग्रता मिलती है।
जीतनी श्वासों की गति  बढाओगे उतने नीचे के चक्रो पे पहुचोगे ।
और जितना श्वासों को घटाने से ऊपर के चक्रो पर पहुचोगे।।
सबसे निचे मूलाधार चक्र उ[ व्यक्तिगत अनुभूति एवं।विचार©²⁰¹⁷ ]पस्थित होता है।
इस चक्र में श्वासों के गति की आवश्यकता होती है और श्वास के प्रहारों से काम क्षेत्र में स्पंदन होने लगता है।जिससे काम ऊर्जा का जन्म होता है ।
जो वशीकरण में काम आती है
ऊपर सहस्त्रार जहा श्वासों की आवश्यकता ही नहीं होती।वहा शान्ति है मौन है ।एकान्त है यही महादेव का वास है।।
बिना रुके माता के पहाड़ पे चढ़ जाने से भी श्वास बड जायेगी।।
एक जगह बैठे रहो कम हो जायेगी।।
ऊपर के चक्रो में धन नहीं है
ह्रदय चक्र तक ही धन धान्य या।
और जब खुद ही सभी भावो पे नियंत्रण कर लोगे।
तो शिव हो जाओगे।गोरख हो जाओगे।
क्रमशः

👉 आपका
#राहुलनाथ _राहुलनाथ™
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,📱+९८२७३७४०७४(w)
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
#निष्कर्ष:-
हम उम्मीद करते है की,आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा अगर उपयोगी साबित हुआ हैं तो,आगे इसे अपने दोस्तों और परिचितों को शेयर करे एवं लाइक अवश्य करे।जिससे अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ उठा सके।
#धन्यवाद 🙏🏻

☠️ #चेतावनी_डिसक्लेमर:- ☠️
हमारे लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथनानुसार्,ज्योतिष/वास्तु/वैदिक/तांत्रिक/आध्यात्मिक/साबरी ग्रंथो/लोक मान्यताओं एवं जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुची को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किये जाते है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति मे न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत,©कॉपी राइट एक्ट 1957)

 


स्वप्न_का_वैज्ञानिक_आधार

#स्वप्न_का_वैज्ञानिक_आधार


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
🚩जयश्री माहाँकाल दोस्तो 🙏🏻
यदि स्वप्न के वैज्ञानिक आधार पर दृष्टि तो सत्य वनों की क्षणिक अनुभूति का कारण यही है कि वह आत्मा के सुपना शीर्षक में गिरता है या है।जत अवस्था में मस्तिष्क के द्वारा ही शरीर और मन दोनों का होता है, जबकि सुप्तावस्था में सुषुम्ना का 'गेमेंटर' ही मस्तिष्क के समान कार्य करने लगता है। उस स्थिति में यह अपेक्षित नहीं कि सूचनाओं से अवगत रहे। इसे स्पष्ट समझने के लिए यह उदाहरण पर्याप्त होगा कि यदि किसी जागे हुए मनुष्य के शरीर पर बैठ जाएं तो मनुष्य तुरन्त हटा देगा. परन्तु निद्वावस्था में मस्तिष्क को उसका ज्ञान न रहने के कारण मक्खी को हटाने का कार्य सुषुम्ना द्वारा ही किया जाएगा।

मस्तिष्क का उभरा हुआ भाग 'गायराई' कहा जाता है। दो गायराइयों के मध्य एक दरार होती है, जिसे सलकस' कहते हैं। मस्तिष्क के मध्य भाग (फोरब्रेन) में जो एक गहरा 'सलकस' होता है, उस केन्द्रीय सलकर के समक्ष 'गायरस' में समूचे शरीर को आज्ञा देने वाले कोष होते हैं, जिनका शरीर की सभी क्रियाओं पर नियन्त्रण रहता है। आगत नसें, जिन्हें पाश्चात्य भाषा में 'अफरेन्ट नर्स' कहते हैं, सूचना लाती और इफरेंट नर्स' सूचना ले जाती हैं। इस प्रकार जटिल से जटिल समस्याओं को भी यह कोष सुलझाते हैं।

#मनुष्य_शरीर_में_विद्यमान_नाड़ियां
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
प्राचीन आचार्यों के मत में मानव शरीर में बहत्तर हजार से भी अधिक नाड़ियों की विद्यमानता है, किन्तु इनमें तीन नाड़ियां अत्यन्त प्रमुख तथा प्रसिद्ध हैं। उनके नाम हैं-1. इड़ा 2. पिंगला 3. सुषुम्ना। इन तीनों में भी सुषुम्ना महत्त्व अधिक है। अध्यात्म विद्या में तो उसे सर्वोपरि प्रमुखता दी जाती है। सुषुम्ना की प्रमुखता को तो वैज्ञानिक भी स्वीकार कर चुके हैं। का

#सुषुम्ना_का_रहस्य
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
सुषुम्ना का महत्त्व जानने के लिए उसके स्वरूप को समझ लेना भी आवश्यक होगा। सुषुम्ना में आकाश के समान पोल होती है तथा यह प्रकाशमयी भी है। अतः इस प्रकाशमयी नाही को ही सूर्यात्मक आकाश और ब्रह्माण्ड के रहस्य से मन फल
सम्बन्ध जोड़ने तथा उसे व्यापक बनाने वाली माना गया है। उसी सुषुम्ना में मन के प्रवाहित होने से मनुष्य को दिव्य स्वप्न दिखाई देते हैं। उस समय मानव की चेतना विराट् क्षेत्र में तैरती है, इसलिए मनुष्य को स्वप्न में नदी, पर्वत, वन, उपवन, भवन, नगर, दुर्ग, खेत, पृथ्वी, अन्तरिक्ष तथा अन्यान्य दिव्य आकृतियाँ दिखाई देती हैं। इस प्रकार सुषुम्ना में मन का प्रवाह ही उन स्वप्नों का कारण होता है, जो दिव्य तथा स्वप्न होते हैं। यह एक तथ्य है कि मन जब मस्तिष्क का अनुवर्ती न रहकर सुषुम्ना का अनुवर्ती हो जाता है, तब उसकी स्थूलता नष्ट होकर सूक्ष्मता आ जाती है। इस प्रकार स्थूल से सूक्ष्म हुआ चेतन मन ही (सुक्ष्म होने पर) अवचेतन बन जाता है।

इस प्रकार मन के जो भेद चेतन और अवचेतन अथवा बहिर्मन और अन्तर्मन के नाम से कहे हैं, उनमें बहिर्मन जो कार्य नहीं कर सकता, उसे करने में अन्तर्मन सर्वथा समर्थ है। क्योंकि बहिर्मन स्थूल होने के कारण उतनी सामर्थ्य नहीं रखता जितनी कि सूक्ष्म होने के कारण अन्तर्मन रखता है। स्थूल बहिर्मन किसी भी कार्य में स्वतन्त्र नहीं होता, जबकि सूक्ष्म अन्तर्मन अपना कार्य करने में स्वतन्त्र हो जाता है।

पेज-18 ,किताब-स्वप्न ज्योतिष और शकुन विचार,
©प्रकाशकाधीन,प्रकाशक : डायमण्ड पॉकेट बुक्स (प्रा.) लि.,X-30, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2,नयी दिल्ली-110020,वितरक : पंजाबी पुस्तक भण्डार दरीबा कलां, दिल्ली-110006,प्रथम संस्करण: 1998

👉 आपका
#राहुलनाथ _राहुलनाथ™
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,📱+९८२७३७४०७४(w)
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
#निष्कर्ष:-
हम उम्मीद करते है की,आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा अगर उपयोगी साबित हुआ हैं तो,आगे इसे अपने दोस्तों और परिचितों को शेयर करे एवं लाइक अवश्य करे।जिससे अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ उठा सके।
#धन्यवाद 🙏🏻

☠️ #चेतावनी_डिसक्लेमर:- ☠️
हमारे लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथनानुसार्,ज्योतिष/वास्तु/वैदिक/तांत्रिक/आध्यात्मिक/साबरी ग्रंथो/लोक मान्यताओं एवं जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुची को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किये जाते है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति मे न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

झाड़ा_मंत्र_शरीर_रक्षा_हेतु_प्रचण्ड_मंत्र

#झाड़ा_मंत्र_शरीर_रक्षा_हेतु_प्रचण्ड_मंत्र
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

  ०१-
धूम-धूम धूमावती। मसान में रहती, मरघट जगाती। 
सूप छानती, जोगनियों के संग नाचती। 
डाकनियों के संग मांस खाती। 
मेरे बैरी.........  का भी तू मांस खाए। 
कलेजा खाए, तू लहू पीए, प्यास बुझाए। 
मेरे बैरी को तड़पा-तड़पा मार। 
ना मारे, तो तोहुं को माता पारबती के 
सिन्दुर की दुहाई। कनीपा औघड़ की आन ।

 ०२-
ॐ आदेश, गुरुजी को आदेश । 
वज्र की कोठड़ी, वज्र किवाड़ा। 
वज्र छायों, दसों द्वारा। 
गणेश सौंगली, शेष कुण्डा। 
ब्रह्मा कुंजी, विष्णु ताला। 
भोले शंकर की चौकी, भैरों बलि, 
हनुमन्त वीर का पहरेदारा। 
जो इस घट-पिण्ड पर करे घाव, 
तो शिव-शक्ति की फिरे दुहाई। 
मेरी भक्ति, गुरु की भक्ति ।
 चले मंत्र, गुरु गोरखनाथ का वाचा फुरे ।

👆ऊपर दिया गया झाड़ा मंत्र बहुत शक्ति शाली है मंत्र को सामान्य रूप से 1या 2 बार पढ़ने से उस मे लिखे शब्दो को ध्यान से पढ़े की मंत्र किस की धारा में जा रहा है।अतः मात्र गुरु आदेश से इस विषय पे आगे बढ़े।


शरीर रक्षा हेतु प्रचण्ड मंत्र
●●●●●●●●●●●●●●●●

● ॐ नमः परमात्मने परब्रह्मा मम शरीरं बंधनाये पाहि पाहि कुरु कुरु स्वाहा।
●ॐ नमः परमात्मने अंजनी सुताय हुं हुं हुं मम शरीर बंधनाए रक्षां कुरु कुरु स्वाहा। 
● ॐ नमः बज्र का कोठा जिसमें पिंड हमारा पैठा ईश्वर कूंजी ब्रह्मा का ताला मेरे आठों याम का 
यती हनुमान रखवाला। 



🚩🄹🅂🄼🔱🄾🅂🄶🅈 🙏🄰🄰🄳🄴🅂🄷񲀊
संकलन कर्ता
।।राहुलनाथ राहुलनाथ।।™
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
🚪+919827374074(व्हाट्सएपएप)
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
☠️ #चेतावनी_डिसक्लेमर:-☠️
इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,लोक मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुचि एवं भविष्य की धरोहर समझ एकत्रीकरण ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।

सोमवार, 19 सितंबर 2022

चमत्कारी प्रयोग

#चमत्कारी_प्रयोग 
डूबा धन या डूबा व्यवसाय निरंतर घाटा होने से,यह चमत्कारी प्रयोग करे...
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
दिन मंगलवार हो या रविवार,दोनो में से किसी एक दिन यह प्रयोग करना है ।आपको लौंग लेनी है जो बिना टूटी-फूटी हो ।आपका जीतना धन डूबा है उसके अनुसार,जैसे मान लेते है कि 1000 रु डूबे है तो 10 लौंग लेनी है 10000 पे 100 लौंग।इस प्रकार से आगे की धनराशि के अनुसार लौंग ले ले,साथ ही 50 ग्राम कौड़ी लुभान, इन दोनों वस्तुओं को एकत्रित करे और दोनों को मिला कर जिससे धन लेना है या व्यापार में घाटा हो रहा है तो उसका उल्लेख कर लकड़ी कोयले पे इन वस्तुओं को जला दीजिये।जिससे धन लेना हो उसका नाम अवश्य ले ।सारी लौंग जलने तक उसी स्थान पे रहे ,दोनो वस्तुएं जलने के बाद 3 चुटकी भस्म की पुड़िया बना कर अपने पास रखे,प्रयोग गुप्त रखे।महाकाल की कृपा से काम हो जाएगा।
🙏🏻🚩आदेश-जयश्री माहाँकाल महादेव 🔱

🚩🄹🅂🄼🔱🄾🅂🄶🅈 🙏🄰🄰🄳🄴🅂🄷

#राहुलनाथ ™ भिलाई 🖋️
(ज्योतिष-तंत्र-वास्तु एवं अन्य अनुष्ठान-जीवन प्रशिक्षक)
महाकाल आश्रम,भिलाई,३६गढ़,भारत,
📱 +𝟵𝟭𝟵𝟴𝟮𝟳𝟯𝟳𝟰𝟬𝟳𝟰(𝘄)

🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
#चेतावनी_डिसक्लेमर:-
इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयं के अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-
साबरी ग्रंथो,लोक मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की हमारी गारंटी नहीं है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु या विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना साधनाए या प्रयोग ना करे। किसी भी विवाद की स्थिति न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत।