संन्यास या पलायनवाद
जब तक दायित्व पुरे ना हो जाए,जब तक माता-पत्नी स्वेच्छा से भिक्षा ना प्रदान करे,तब तक संन्यास लेना मात्र एक मृगतृष्णा है।संन्यास लिया और सोचते है बीवी क्या कर रही होगी।संन्यास लिया और सोचते है बच्ची अब बड़ी हो गई होगी,संन्यास लिया और सोचते है परिवार का भरण पोषण कैसे हो रहा होगा,संन्यास लिया और सोचते है गुरु नाराज तो नही होंगे।संन्यास लिया और सोचते है मेरी अपनी भूमि में अब हल कौन जोत रहा होगा।
संन्यास का मतलब ही स्वयं का न्यास है स्वयं का श्राद्ध है जब मृत्यु ही ही गई ,श्राद्ध ही ही गया तो फिर और कुछ लेने को बचता है।संन्यास एक एकाँकी विषय है ।यह एक भीतर का विषय है खोने का नहीं मात्र उस मालिक को पाने का विषय है।
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©
।।राहुलनाथ।।
भिलाई,36गढ़,भारत
+919827374074
ब्लॉग साइड पे दिए गए गुरुतुल्य साधु-संतो,साधको, भक्तों,प्राचीन ग्रंथो,प्राचीन साहित्यों द्वारा संकलित किये गए है जो हमारे सनातन धर्म की धरोहर है इन सभी मंत्र एवं पुजन विधि में हमारा कोई योगदान नहीं है हमारा कार्य मात्र इनका संकलन कर ,इन प्राचीन साहित्य एवं विद्या को भविष्य के लिए सुरक्षित कारना और इनका प्रचार करना है इस अवस्था में यदि किसी सज्जन के ©कॉपी राइट अधिकार का गलती से उलंघन होने से कृपया वे संपर्क करे जिससे उनका या उनकी किताब का नाम साभार पोस्ट में जोड़ा जा सके।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
संन्यास या पलायनवाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें