शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

नफरत

नफरत करने के लिए भी,
मोहब्बत करना जरूरी है ,
मेरे भाई।।
अच्छा होगा पहले,
मोहब्ब्त हो,
जिससे नफरत की अनुभूति
ही ना हो।।।।।
राहुलनाथ@2020

🙏🙏जय श्री महाकाल🙏🙏

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?

अगरबत्ती में बाँस का उपयोग?
अगर बत्ती से आशय उस बत्ती से है जो "अगर" से बनी हो,आज भी जहां पूजन सामग्री मिलती है वहा आपको अगर और तगर मिल जाएगी।शुरू में अगर से बत्तियों का निर्माण किया गया किन्तु अगर का मूल्य ज्यादा होने से कालांतर में इसके स्थान पर बाँस का स्तेमाल किया गया जो कि शास्त्र सम्मत नही है अतः उचित होगा कि धूप,गुगुलादि का प्रयोग किया जाए।
।।राहुलनाथ।।©2017

Love Triangle !! प्रेम-त्रिकोण !!l

Love Triangle
!! प्रेम-त्रिकोण !!l
हर वो पुरुष या स्त्री जिसने अपनी साली/देवर से घनिष्टा रखी है सालि/देवर से विवाह किया है या अनैतिक संबध बनाया है फिर क्यो न पत्नि/पति की मृ्त्यु के बाद!
तो ऎसी अवस्था मे उनके संतान को बहुत कष्ट होगा!!
या मृ्त्यु तक हो सकति है !!
साथ ही यह सुचक है की उसके उपर दुर्गा देवि क्रोधित है जिसने ये कार्य किया!
उसकी कुंडली मे मंगल ग्रह की स्थिति अनुकुल नही होगी !!
और इसके साथ साथ यदि दांतों मे दर्द हो,बातो बातो मे अचानक हकलाहट प्रारंभ हो जाति हो,स्वभाव अधिक चंचल होगया हो, नशे के प्रति रुझान बड गया हो,तो निष्चित है कि उसका काल निकट है !!इस समस्या के बहुत से समाधान है किन्तु सरल सस्ता समाधान यह है की ! अपनि मन की बातो को अपने किसि निकट के मित्र को बताये !!और संतान को किसी भी मंदीर मे किसी रिश्तेदार को 1 रु मे बेच दे मान्सिक रुप से!!
एवं और यह कार्य संतान को ना बताये ! फिर आगे के जिवन मे जब तक संतान  अपने आपको सम्हालने योग्य  ना हो जाये तब तक मात्र उसका रक्षक बन कर रहे पिता-माता बनकर नही !! इस प्रकार अन्य नाजयज संबंधो के भि अलग अलग परिणमा होते है !!और कई जिवन बर्बाद हो जाते है!
🚩जै श्री महाकाल🚩
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2016
।। राहुलनाथ।।™
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****
चेतावनी:-इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र,
व्याख्याए,एवं तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है जिसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं है।यहां तांत्रिक-आध्यात्मिक ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर कुछ मंत्र-तंत्र सम्बंधित पोस्ट दी जाती है।तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से  साधना-सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत,©कॉपी राइट एक्ट 1957)
🚩JAISHRRE MAHAKAL OSGY🚩

ग्रहो ने लौटाई जमीन...

ग्रहो ने लौटाई जमीन...
फैसला ग्रहो का(सत्य घटना)
*************************
3 माह पूर्व दिनेश अग्रवाल जी आये थे अपनी समस्या की पोटली उठाये।बहुत परेशान से,उनकी 1.35करोड़ की जमीन का फैसला कोर्ट में चल रहा था और फैसला हर बार टल जाता था ऊपर से वकीलो की फ़ीस का खर्च।
अग्रवाल जी मुझे राहुल भाई कहते है कहने लगे राहुल भाई कुछ रास्ता दिखाओ।
मैंने पूछा अग्रवाल जी,क्या किसी की जमीन,घर या दूकान तो नहीं हड़प ली आपने?ये एक सामान्य सा व्यागात्मक प्रशन था मेरा अग्रवाल जी से।
अग्रवाल जी ने बताया की उनके यहां एक नौकर काम करता था सुरेश नाम का ,जिसको अग्रवाल जी ने करीब 80 हजार रुपये ,उसकी आवश्यकता पे उसे उधार दिए थे किन्तु सुरेश उस पैसे को उन्हें लौटा नहीं रहा था ऐसी अवस्था में अग्रवाल जी ने उसका घर ,जो की पट्टे का था उसे अग्रवाल जी ने अपने कब्जे में कर लिया था और सुरेश से कहा की तुम मेरे पैसे लौटा देना और अपना घर वापस ले लेना।
बस मित्रों यही वह समस्या थी जिससे अग्रवाल जी परेशान थे अग्रवाल जी ब्याज का धंधा करते है और सुरेश के साथ किये व्यवहार से उनके मंगल(भूमि कारक)एवं शनि(न्यायधिश) उनपे कुपित हो गए थे।
"मित्रों जो जैसा करता है वैसे ही भरता है।"
समस्या का समाधान ये निकला गया की,अग्रवाल जी सुरेश का घर लौटा देंगे एवं पुनः उसे कार्य पे रख लगे।ऐसा कार्य करने से लाभ होने का उन्हें मैंने आश्वासन दिया।
अग्रवाल जी ने बात मानी और सुरेश का घर लौटा कर उसे पुनः नौकरी पे रख लिया।
कल अग्रवाल जी का फोन आया और वे कह रहे थे की कोर्ट ने फैसला उनके हक़ में किया है ।और जिस व्यक्ति ने उनसे छल किया था उसे हर्जाना देने को भी कहा है।
मित्रों विशवास पे दुनिया कायम है।
अग्रवाल जी के एक गलत फैसले ने उनके 1.35 करोड़ रु को 80 हजार के बराबर बना दिया था।
🚩जै श्री महाकाल🚩

व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2016 सर्वाधिकार सुरक्षित
।। राहुलनाथ।।™
(ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
📞+ 917999870013,
+919827374074 (w)
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****
चेतावनी:-इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र,
व्याख्याए,एवं तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है।पोस्ट में गुरू कथन द्वार,ज्योतिष,तांत्रिक-आध्यात्मिक ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर कुछ ज्योतिष,मंत्र-तंत्र सम्बंधित पोस्ट मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।जिसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं है।तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से  साधना-सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।
विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत,©कॉपी राइट एक्ट 1957)
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
🚩JAISHRRE MAHAKAL OSGY🚩
छाया चित्र 2008 हमारे मित्रस्वामी शिवानंद जी के साथ

रविवार, 27 सितंबर 2020

भविष्य का निर्माण


भविष्य का निर्माण
****************
हम हर रात सोने से पहले अपने भविष्य का निर्माण कर सकते है।फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा।यही वो समय रूपी कुंजी हैं इसका उपयोग अवर्णिम भविभय के निर्माण हेतु किया जा सकता हैं।साधक इस क्षण पे राज करते है और बाकी सब पे ये क्षण राज करता है।इस क्षण पे की गई प्रार्थना पूर्ण होती है।
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2020 सर्वाधिकार सुरक्षित
।। राहुलनाथ।।™
शिवशक्ति ज्योतिष एवं वास्तु
भिलाई, छत्तीसगढ़, भारत
📞+ 917999870013,+919827374074 ***************************************
*****मेरी भक्ति अघोर महाकाल की शक्ति********
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/

बुधवार, 23 सितंबर 2020

ऋण उतारने हेतु उपाय

*👉ऋण उतारने के लिए *
*★एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में मंगलवार को जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।*
।। राहुलनाथ।।™
(ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
📞 📞+ 917999870013,
+919827374074 (w)
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****

क्षमा दान

क्षमा दाम
********
"आपके मनमें जिस व्यक्ति के प्रति नाराज़गी है ,उसे क्षमा कर दीजिए ,
ह्रदय से क्षमा कर दीजिए | क्षमा करने से हमारे दो चक्र पवित्र हो जाते है |
एक तो आज्ञा चक्र खुलता है क्योंकि वह व्यक्ति आपके आज्ञा चक्र में बैठा हुआ होता है |और दुसरा , क्षमाभावना से ह्रदय चक्र खुलता है |"
🚩जै श्री महाकाल🚩

व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार
।। राहुलनाथ।।™
शिवशक्ति ज्योतिष एवं वास्तु
Bhilai chattisgarh
📞+ 917999870013,+919827374074 ***************************************
*****मेरी भक्ति अघोर महाकाल की शक्ति********

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु विधि ****
श्री विष्णु जी के मंदिर में एक सफ़ेद रुमाल में कन्या से अपनी मनोकामना लिखवा कर ,उस रुमाल में थोड़ी मिश्री डाल दे,फिर उस रुमाल में तिन गाँठ बाद कर भगवान् विष्णु के चरणों में रख कर ,मंदिर की दान पेटी में इच्छानुसार दक्षिणा प्रदान करे।मंदिर से मिलने वाला प्रशाद मात्र कन्या ही ग्रहण करे।भगवान विष्णु की कृपा से कन्या का विवाह जल्दी हो जाएगा।यह विधि शुक्रवार के दिन प्रातः जितने जल्दी हो करे।यह विधि कन्या के लिए कन्या के पिता भी कर सकते है।

यह विधि अमरकंटक में रमते समय एक नाथजी महाराज ने मुझे ,मेरी सेवा से प्रसन्न हो कर बताई थी।श्री नाथ जी के साथ मैं करीब 3 घंटे रहा किन्तु भोजन के उपरान्त उन्होंने मुझे पान खाने की इच्छा बताई थी ,मैं जब उनके लिए पान ले कर वापस आया तब वे नहीं मिले।फिर उस पान को हनुमानजी के मंदिर में चड़ा दिया गया। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मुझे प्राप्त हुए।
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©
।। राहुलनाथ।।™

***🚩JAISHRRE MAHAKAL OSGY🚩***
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****
#चेतावनी:-  तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से  साधना-सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।अन्यथा गलती होने पर हानि होने की संभावना है। विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत ।(©कॉपी राइट एक्ट 1957)

अहंकार

अहंकार
*******
उलझनो के संसार का निर्माण अहंकार से ही होता है।समर्पण,प्रेम, आनंद, मौन, समृद्धि, संतुष्टि, विश्वास,ईश्वर के प्रति दासत्व का भाव होने से ही ये उलझन दूर हो सकती है एवं निर्गुण ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है।मैं,मेरा घर,मेरी भक्ति,मेरा परिवार,मेरा घर,मेरा शरीर,मेरी आत्मा,मेरा मित्र,मेरा गाँव, मेरा देश,मेरा धर्म इस प्रकार के सभी भाव जिनमे "मेरा" शब्द उपयोग होता है ये सभी अहंकार ही है।और ये अहंकार हमको हमारे लक्ष्य,परिवार, मित्र,समाज और ईश्वर से दूर ही करता है।इस अहंकार को दूर करने से अच्छा उपाय हैं कि स्वयं ही एकांकी रहना,स्वयं में दासत्व भाव को रखना,सभी कार्यो को कर्तव्य पूर्वक समपन्न कर उस कार्य से भी अलग हो जाना।जैसे हनुमान का चरित्र होता है शक्ति-भक्ति सम्पन्न हो कर भी उन्होंने दासत्व का भाव स्वीकार किया।
अहंकार में तीन गए!
धन,वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो!
रावण, कौरव और कंस!

🚩जै श्री महाकाल🚩

व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2020 सर्वाधिकार सुरक्षित
।। राहुलनाथ।।™
📞 +917999870013,
+919827374074(W)
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****

मंगल सूत्र और अनाहत (हृदय) चक्र,कुण्डलिनी विज्ञान

मंगल सूत्र और अनाहत (हृदय) चक्र,कुण्डलिनी विज्ञान
*****************************
भारतीय सांस्कृति जो कि हमारे ऋषि-मुनियों हमे उपलब्ध हुई है उसके अनुसार,विवाह के समय 7 फेरो के अलावा मंगल सूत्र भी पहनाया जाता है किंतु सोचने का विषय यह है कि जब विवाह दो लोगो का हुआ है तो फिर मंगलसूत्र सिर्फ स्त्री के लिए क्यो?पुरुष के लिए क्यु नही??😊
इसे समझना होगा की हमारे पूर्वजों में और वो साधक,ऋषि-मुनियों ने,जो कि सफल शोधकर्ता भी थे,उन्होंने ये नियम क्यो बनाया।
इस विषय को समझने के लिए हमे भी अध्यात्म का सहारा लेना पड़ेगा।समझने का प्रयास करते है।
हमारे शरीर जो हमे दिखता है उसके के अलावा हमारे और भी शरीर है जो हमे दिखाई नही देते किन्तु वे होते है हमारे प्रत्यक्ष शरीर की पूरी बनावट सूक्ष्म रूप से हमारे अवचेतन मन से होते हुए अतिचेतन मन मे छप जाती है और है हर मन का अपना अलग शरीर होता है जैसे अतिचेतन की इलेक्ट्रॉनिक बॉडी।इस प्रकार हमारे मन सात है भीतर से भीतर के तरफ और हर मन का एक शरीर होता है इन बातों को ध्यान के माध्यम से इसे समझा जा सकता है।बस हमे पता हो कि ध्यान होता क्या है और कैसे किस पे लगाया जा सकता है?
हमारे शरीर के भीतर,हमारे शरीर के सातों मनो के सात चक्र होते है । मूलाधार ,स्वाधिष्ठान, मणि पुर,अनाहत,विशुद्ध,आज्ञा और सहस्त्रार चक्र आदि।इन सभी चक्रो के गुण एवं भावनाये भिन्न-भिन्न होते है।इनमे अनाहत चक्र का मूल गुण प्रेम होता है फिर वह माता-पिता,भाई-बहनों, मित्रो और पति-परिवार सब के लिये हो सकता है।ये चक्र जिसका भी जागृत होता है उसका व्यवहार और वाणी आदि शांत और सौम्य होती है।इन चक्रों को जागृत करने का आसान तरीका है इन चक्रो पे ध्यान लगातार लगाए रखना।इस मंगल सूत्र को धारण करने से ध्यान लगातार चेन या धागे के कारण विशुद्धचक्र पे एवं लॉकेट के अनाहत चक्र से लगातार टकराने से इन दोनों चक्रो पे ध्यान लगातार लगा रहता है चुकी इस मंगलसूत्र को पति द्वारा धारण कराया जाता हैं इसी कारण ध्यान इन चक्रों को सक्रिय करता है और पति के लिए लगातार शुभकामनाएं प्रसारित करता है जिससे पति की आयु,व्यापार, स्वास्थ आदि पत्नी की  मनोस्थिति एवं कामना केअनुसार बनता बिगड़ता रहता है।इस स्थान पे यदि माता-पिता,या अन्य लोगो द्वारा दिया गया लॉकेट सूत्र में दिया जाए तो देने वाले के प्रति,उसकी कामनानुसार फल देने लगते है।इसी क्रिया के अनुसार तावीज आदि धारण कराये जाते है।इसी श्रेणी में यदि इन सूत्रों को यदि कमर में बांधा जाए तो मणिपुर चक्र जागृत होगा,औऱ पैर में बांधा जाए तो मूलाधार चक्र।ये सामान्य सा नियम है कि शरीर मे जहां भी दबाव या स्पर्श महसूस होगा ध्यान वही लगा रहता है।काम वासना में लगे लोगो का मूलाधार,शक्ति एवं जल का ज्यादा उपयोग करने वालो का स्वाधिष्ठान, भोजन में रुचि रखने वालों का मणिपुर,प्रेम से अनाहत,ज्ञान-विद्यादि में रुचि से विशुद्ध एवं एकांकी ध्यानादि से सहस्त्रार सक्रिय हो जाता है।इस विषय को समझने के लिए कुण्डलिनी विद्या को समझना होगा।
।।क्रमशः।।
🚩जै श्री महाकाल🚩

व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2020 सर्वाधिकार सुरक्षित
।। राहुलनाथ।।™
(ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
📞 📞+ 917999870013,
+919827374074 (w)
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****
चेतावनी:-इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र,
व्याख्याए,एवं तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है और यहां तांत्रिक-आध्यात्मिक ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर कुछ मंत्र-तंत्र सम्बंधित पोस्ट मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।जिसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं है।
विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत,©कॉपी राइट एक्ट 1957)
🚩JAISHRRE MAHAKAL OSGY🚩

तंत्र एक वैदिक विद्या

तंत्र एक वैदिक विद्या
****************
तंत्र के संबंध में जन सामान्य में सदियों से बहुत सी गलत धारणा मन में बैठी हुई है या बैठा दी गई है कि तंत्र एक हानिकारक विद्या है जबकि तंत्र शास्त्र भी वेदों का एक अंग है एक बार भगवान इंद्र की उकंठा को शांत करने के लिए गुरु बृहस्पति ने इस विद्या का ज्ञान इन को करवाया और बताएं कि तंत्र मंत्र हो या यंत्र तीनों की उत्पत्ति भी वेदों से ही हुई है जितने भी मंत्र हैं उनको तीन भागों में विभाजित किया गया है जैसे जो मंत्र वेदों में वर्णित किये गए हैं जिन्हें ऋषीयो द्वारा बताया गया हैं उन मित्रों को वैदिक मंत्र कहा जाता है तंत्र आचार्य तांत्रिक द्वारा रचित मंत्र तांत्रिक मंत्र एवं औघड़ अवधूत अघोरी द्वारा रचित मंत्र शाबर मंत्र कहलाते हैं शाबरमंत्र के जनक मत्स्येन्द्रनाथ जी को माना गया है जिन्होंने शाबर मंत्र की व्याख्या की एवं उनका निर्माण किया ।इंद्र की शंका का निवारण करते हुए देव गुरु ने कहा कि है हे इंद्र तंत्र शक्ति के समक्ष अस्त्र शस्त्र की शक्ति भी तुच्छ होती है तंत्र शक्ति द्वारा सैकड़ों करोड़ों मिल दूर से भी किसी भी असाध्य कार्य को साध्य बनाया जा सकता है।
प्रारंभ से ही तांत्रिक साधना का स्वरुप अत्यंत रहस्यमई एवं गुप्त रहा है जिसे गुप्त लिपि में लिखा जाता रहा है नेपाल के राज्य पुस्तकालय में
निःश्वासतंत्र संहिता नामक ग्रन्थ सुरक्षित रखा गया है जो कि प्राचीन गुप्त लिपि में लिखा हुआ है 8 वी शताब्दी में यह ग्रंथ प्रचलित रहा था इसके 5 विभाग है और प्रत्येक का नाम सूत्र है लौकिक सुत्र ,धर्म सूत्र,मूल सूत्र,उत्तर सूत्र,नयसूत्र,एवं गुह्य सूत्र ।
वस्तुतः तंत्र विद्या की जनक सदाशिव ही है सौंदर्य लहरी नामक ग्रंथ में तंत्रो की संख्या 64 बताई गई है उसमें उपतंत्र,यामल,डामर,शाबर आदि का उल्लेख किया गया है ।
मृगेंद्र तंत्र में तांत्रिक विकास तथा विभाग का परिचय मिलता है इससे निश्फल शिव के अवबोध रूप ज्ञान पहले नाद के आकार में प्रसूत होता है कामिक आगम बताते हैं कि सदाशिव के ही प्रत्येक मुख से पांच स्रोतों का निर्गम हुआ है इसमें पहला अलौकिक दूसरा वैदिक तीसरा अध्यात्मिक चौथा अतिमार्ग और पांचवा मंत्रात्मक है सदाशिव पंचमुखी है इसलिए स्रोतों की  संख्या भी समस्ति रुप से 25 है लौकिक तथा वैदिक तंत्र भी 5 प्रकार का है
इन सभी पांच स्रोतों की अपनी विशेषता एवं विशिष्टता भी है यथा पूर्वमुख से उत्पन्न तंत्र सभी प्रकार के विघ्नों का हरण करने वाला गरुड़ तंत्र है उत्तर मुख से उद्भुत तंत्र सबके वशीकरण के लिए है पश्चिम मुख से उत्पन्न तंत्र भूत ग्रह निवारक भूततंत्र है तथा दक्षिण मुख से उत्पन्न तंत्र  भैरव तंत्र शतक्षय करता है स्वायंभुव में कहा गया है कि शिव मुख से उत्पन्न ज्ञान स्वरुप्रपरता एक  होने पर भी अर्थ संबंध भेद से  विभिन्न प्रकार है हम इस दृष्टि से शिव ज्ञान 10 प्रकार के तथा रूद्र ज्ञान 18 प्रकार  के होते है उपासना की दृष्टि से तांत्रिक साधना का विभाजन भी होता है उपास्य भेद से भी उस का विभाजन किया जाता है उपास्य में देवी के प्रकार ,भेद के अनुसार विभाजन प्रचलित है उसमे महाविद्यानुसारी विभाग ही अति प्रसिद्ध है इस दृष्टि से काली,तारा तथा श्रीविद्या की साधना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।कालिकिताब
Posted on नवम्बर 30, 2016 by Rahulnath
🚩जै श्री महाकाल🚩

🕉️🙏🏻🚩आदेश-जयश्री माहाँकाल 🚩🙏🏻🕉️

👉व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©२०१६

☯️।।राहुलनाथ।।™🖋️।....भिलाई,३६गढ़,भारत

संपर्कसूत्र:➕9⃣1⃣9⃣8⃣2⃣7⃣3⃣7⃣4⃣0⃣7⃣4⃣(w)