◆◆◆◆◆◆◆◆
प्रयोग काल में शब्द, नाम अथवा मंत्रादि आपको अपने प्रयोजन हेतु जिस पत्र पर लिखना है, उसका विवरण निम्न प्रकार से है :
प्रयोजन पत्र
सुख-समृद्धि केले के पत्र पर
धन-धान्य भोजपत्र पर
मान-सम्मान पीपल पत्र पर
सर्वकामना सिद्धि अनार के पत्र पर
लक्ष्मी कृपा बेल के पत्र पर
मोक्ष तुलसी पत्र
धन प्राप्ति कागज पर
संतान-गृहस्त सुख भोज पत्र पर
वैसे तो अष्ट गंध की स्याही सर्वकामना हेतु किए जा रहे मंत्र के अनुसार निम्न कार्य हेतु किए जा रहे मंत्र सिद्धि के लिए उपयुक्त है तथापि महानिर्वाण तंत्र के अनुसार निम्न कार्य हेतु अलग-अलग स्याही भी चुन सकते है :
प्रयोजन स्याही
सर्व कार्य सिद्धि केसर तथा चंदन
मोक्ष सफेद चंदन
धनदायक प्रयोग रक्त चंदन
आरोग्य गोरोचन तथा गोदुग्ध
संतान सुख चंदन तथा कस्तूरी
शुभ कार्य गोरोचन, चंदन, पंच गंध
(सफेद तथा लाल चंदन, अगर तगर तथा केसर)
Sanklit🕉️🙏🏻🚩जयश्री माहाँकाल 🚩🙏🏻🕉️
।। #राहुलनाथ ।।™(ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
शिवशक्ति ज्योतिष वास्तु एवं अनुष्ठान,भिलाई,३६गढ़,भारत 📞+ 917999870013,+919827374074(w)
#आपके_हितार्थ_नोट:- पोस्ट ज्ञान . शैक्षणिक उद्देश्य हेतु ग्रहण करे।
बिना गुरु या मार्गदर्शक के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें