शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

आशीर्वाद

यदि आप किसी को ठीक करते है तो उसके दुख आपको काटने पड़ते है।यही समानता का नियम है।यहां दुखो की किसको कमी है सभी अपने कर्मो से दुःख पा रहे है वे स्वयं में परिवर्तन नहि करते  और कस्ट बढ़ने पे पुनः उपाय करके ,ज्योतिर्विद,साधु-संतों या साधक की साधना द्वारा प्राप्त शक्ति से आशीर्वाद पा कर स्वास्थ लाभ प्राप्त करते है।और कुछ दिन बाद फिर किसी नए की तलाश करते है ।यही कारण है कि साधको की शक्ति खत्म होते जाती है।इसीलिए दक्षिणा,दीक्षा  एवं गुप्तता का विधान है।

व्यक्तिगत अनुभूति एवं।विचार©₂₀₁₇
।। राहुलनाथ।।™
भिलाई,छत्तीसगढ़,भारत
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
0⃣9⃣1⃣9⃣8⃣2⃣7⃣3⃣7⃣4⃣0⃣7⃣4⃣

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें