कर्ज निवृत्ति का अनुभूत उपचार
******************************
कर्ज निवृत्ति के लिए 12 रत्ती सोना,14 रत्ती चांदी,16 रत्ती ताँबे की मुद्रिका मंगलवार के दिन बनवाकर,43 दिन नित्य "गजेन्द्र मोक्ष" का पाठ सुबह शाम करे।21 दिन बाद इस मुद्रिका को विष्णु मंदिर में चरण स्पर्श करा कर ,आने वाले मंगलवार को धारण कर एक अनार का पौधा रोपण करे।जल्दी ही ऋण मुक्त होगा।किन्तु स्मरण रहे ऋण मुक्ति उसकी होगी जो सही में ऋण चुकाने की इच्छा रखता हो।
व्यक्तिगत अनुभूति के अनुसार@
।।राहुलनाथ।।
भिलाई ,36गढ़,भारत
+919827374074(whatsapp)
ब्लॉग साइड पे दिए गए गुरुतुल्य साधु-संतो,साधको, भक्तों,प्राचीन ग्रंथो,प्राचीन साहित्यों द्वारा संकलित किये गए है जो हमारे सनातन धर्म की धरोहर है इन सभी मंत्र एवं पुजन विधि में हमारा कोई योगदान नहीं है हमारा कार्य मात्र इनका संकलन कर ,इन प्राचीन साहित्य एवं विद्या को भविष्य के लिए सुरक्षित कारना और इनका प्रचार करना है इस अवस्था में यदि किसी सज्जन के ©कॉपी राइट अधिकार का गलती से उलंघन होने से कृपया वे संपर्क करे जिससे उनका या उनकी किताब का नाम साभार पोस्ट में जोड़ा जा सके।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
कर्ज निवृत्ति का अनुभूत उपचार ****************************** कर्ज निवृत्ति के लिए 12 रत्ती सोना,14 रत्ती चांदी,16 रत्ती ताँबे की मुद्रिका मंगलवार के दिन बनवाकर,43 दिन नित्य "गजेन्द्र मोक्ष" का पाठ सुबह शाम करे।21 दिन बाद इस मुद्रिका को विष्णु मंदिर में चरण स्पर्श करा कर ,आने वाले मंगलवार को धारण कर एक अनार का पौधा रोपण करे।जल्दी ही ऋण मुक्त होगा।किन्तु स्मरण रहे ऋण मुक्ति उसकी होगी जो सही में ऋण चुकाने की इच्छा रखता हो। व्यक्तिगत अनुभूति के अनुसार@ ।।राहुलनाथ।। भिलाई ,36गढ़,भारत +919827374074(whatsapp)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें