शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

वास्तु_अनुसार_आपका_बेडरूम_और_आपका जीवन

#वास्तु_अनुसार_आपका_बेडरूम_और_आपका जीवन
********************************************
सामान्यतः हमारे घर में बिछे पलंग को हम सिर्फ सोने की वस्तु मानते हैं किन्तु एक बहुत बड़ा समय हम पलंग पे बिताते हैं  और हमारे जीवन पे पलंग,आराम और निंद्रा का सर्वोच्च स्थान होता है।यहां वास्तु अनुसार पलंग से भी कुछ शुभ-अशुभ प्रभाव जुड़े रहते हैं। अगर इसकी दिशा गलत है, तो यह घर में वास्तुदोष भी उत्पन्न कर सकता है। इससे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।वास्तुशास्त्रानुसार गलत स्थान पर रखे पलंग पर जो व्यक्ति सोता है, उसे ठीक से नींद भी नहीं आती,बैचैनी बनी रहती है,बुरे स्वपन आते है,प्रातः नींद पूरी नही होने से थकावट,सुस्ती बनी रहती है जिससे किसी कार्य मे मन नही लगता और मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।यदि गलत दिशा में रखे पलंग पर पति-पत्नी शयन करते हैं,तो उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां व बीमारी उत्पन्न हो सकती हैं।बेड या पलंग को रखने के लिये कमरे में दक्षिण-पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए और उसका सिरहाना दक्षिण की ओर रखना चाहिए। यदि पलंग का स्थान बदल पाना संभव न हो, तो दरवाजे पर परदा डालकर रखना चाहिए।
वास्तु संबंधित अन्य बाते-:
*********************
१.आपके पलंग के ठीक सामने ऐसा दर्पण नहीं होना चाहिए, जिसमें सोते समय आपका प्रतिबिंब दिखाई देता हो।यदि पलंग के सामने ऐसा कांच हो, जिसमें आपका प्रतिबिंब दिखाई देता हो, तो उस पर कपड़ा डालकर सोना चाहिए। 

२.कमरे के दरवाजे के ठीक सामने पलंग नहीं रखना चाहिए। 

३.आजकल के वैज्ञानिक युग मे,बेडरूम में टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर आदि इलेक्ट्रानिक आइटम रखने का चलन बढ़ गया है।यह चीजें अगर आपके पलंग के पास होंगी,तो नकारात्मक ऊर्जा को खींचेगी जिससे आप बीमार हो सकते हैं। 

४.यदि आपके पलंग के ठीक ऊपर छत का बीम है, तो पलंग को वहां से शिफ्ट कर लेना चाहिए। बीम के नीचे सोने पर आपके मस्तिष्क पर भार पड़ता है। 

५.पलंग के आसपास कभी धर्म से जुड़ी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इससे देवी-देवता नाराज होते हैं और परेशानियां बढ़ जाती हैं। 

६.आपके पलंग के सिरहाने के ठीक पीछे दीवार होना चाहिए। ऐसा होने पर आपको अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है, जबकि सिरहाने के पीछे खिड़की होगी या खुला हिस्सा होगा, तो आपके आसपास की ऊर्जा बाहर चली जाएगी। 

७.अपने रूम में पानी से संबंधित फोटो भी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने पर धन हानि होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

८.पलंग पर यदि खाने की वस्तु या पानी रखते हैं, तो यह भी हानि पहुंचाता है। इससे आर्थिक समस्या, बीमारी, रिश्तों मे तनाव आदि समस्या हो सकती हैं। ।।वास्तु शात्रानुसार ।।

🚩जै श्री महाकाल🚩आदेश आदेश नमो नमः
।। #राहुलनाथ ।।™ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री,भिलाई,३६गढ़
📞+ 917999870013,+919827374074
नोट:-बिना गुरु या मार्गदर्शक के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें