#शिवजी_की_प्रिय_वस्तुएं
**********************
शिवजी की पूजा में शिवलिंग अभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजें अलग-अलग होती है जो भगवान शिव को अतिप्रिय है।जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।शिवाभिषेक में जल सर्वोत्तम और हर स्थान पर उपलब्ध होता है।जलाभिषेक भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं।इससे मन शांत होता है एवम मन स्नेहमय हो जाता है।जल के अलावा भी जिन वस्तुओं का नाम दिया गया है उनसे शिवजी का अभिषेक करने से भगवान शिव की कृपा-आशीर्वाद ,कांतिमय काया,सौम्यता प्राप्त होती है। वही दरिद्रता का नाश होता है।जीवन सुख मय व्यतीत होता है।समस्त सिद्धियों के दाता भगवान शिव प्रसन्न होकर समस्त सिद्धियों को प्रदान करते है।
१.जल
२.केसर
३.चीनी
४.इत्र
५.दुध
६.दही
७.घी
८.चंदन
९.शहद
१०.भाँग
🚩जै श्री महाकाल🚩आदेश आदेश नमो नमः
।। #राहुलनाथ ।।™ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री,भिलाई,३६गढ़
📞+ 917999870013,+919827374074
नोट:-बिना गुरु या मार्गदर्शक के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे।
ब्लॉग साइड पे दिए गए गुरुतुल्य साधु-संतो,साधको, भक्तों,प्राचीन ग्रंथो,प्राचीन साहित्यों द्वारा संकलित किये गए है जो हमारे सनातन धर्म की धरोहर है इन सभी मंत्र एवं पुजन विधि में हमारा कोई योगदान नहीं है हमारा कार्य मात्र इनका संकलन कर ,इन प्राचीन साहित्य एवं विद्या को भविष्य के लिए सुरक्षित कारना और इनका प्रचार करना है इस अवस्था में यदि किसी सज्जन के ©कॉपी राइट अधिकार का गलती से उलंघन होने से कृपया वे संपर्क करे जिससे उनका या उनकी किताब का नाम साभार पोस्ट में जोड़ा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें