नाकारात्मक दृष्टिकोण का हनन करे
*********************************************************
सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाये।यदि यकीं ना होतो
याद करे उस अँधेरे को,उस काल कोठरी को ,जो अपनी माता के गर्भ में आपने काटा।किसी ने 8 महीने किसीने 9 महीने और किसी ने नौ महीने दस दिन तक साधना की है सत्य की ।।।किसी भी बाहर की शक्ति में अपनेआप की तलाश करने से अच्छा भीतर तलाश करे?अपनी तलाश करे ।अपने भीतर तलाश करे।उस अँधेरे तक जाए ।जहाँ से आपका जन्म हुआ है।
*********************************************************
जयश्री महाँकाल
।।राहुलनाथ ।।
(व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार )
jsmosgy
ब्लॉग साइड पे दिए गए गुरुतुल्य साधु-संतो,साधको, भक्तों,प्राचीन ग्रंथो,प्राचीन साहित्यों द्वारा संकलित किये गए है जो हमारे सनातन धर्म की धरोहर है इन सभी मंत्र एवं पुजन विधि में हमारा कोई योगदान नहीं है हमारा कार्य मात्र इनका संकलन कर ,इन प्राचीन साहित्य एवं विद्या को भविष्य के लिए सुरक्षित कारना और इनका प्रचार करना है इस अवस्था में यदि किसी सज्जन के ©कॉपी राइट अधिकार का गलती से उलंघन होने से कृपया वे संपर्क करे जिससे उनका या उनकी किताब का नाम साभार पोस्ट में जोड़ा जा सके।
रविवार, 26 मार्च 2017
नाकारात्मक दृष्टिकोण का हनन करे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें