बुधवार, 12 जुलाई 2017

जयमाला तंत्र रहस्य

जयमाला तंत्र रहस्य
जयमाला पे तंत्र द्वारा आपका अहित एवं उससे बचाव।।आज हम बात करते हैं माला तंत्र के बारे में,क्या आपने कभी सुना है माला तंत्र क्या होता है माला तंत्र से आशय है वह माला जो आपको धारण कराई जाती है किसी शुभ अवसर पर, सम्मान के अवसर पर,विवाह के अवसर पर । यह माला अपने अंदर बहुत से गुणों को समाहित किए हुए होती है क्योंकि माला धारण करते समय आपका अवचेतन जागृत हो जाता है एवं आपका शीश झुका हुआ होता है।शीश का झुकना मतलब समर्पण एवं स्वीकार करने का भाव।इसी कारण इस माला में स्वीकार करने की शक्ति होती है जो भविष्य में आपको और अधिक मान-सम्मान प्रदान करती है।इस माला को धारण करने के बाद इसे जहां रखा जाता है उसका असर धारण करने वाले पे पड़ता है
इस माला के ऊपर तंत्र करना बहुत ही आसान होता है बहुत से जानकार लो जिस विद्या को जानते हैं वह इस माला को या तो इस स्मशान में गाड़ देते हैं या गड्ढे में गाड़कर उस पर लघुशंका करते हैं या फिर मल-मूत्र में विसर्जन कर देते है कुछ लोग इस माला के अंश को स्वमूत्र के साथ ग्रहण करते है डाकिनिया-शाकिनियाँ एवं तंत्र की जानकार स्त्रियां सामान्य रूप से रोज रोज इसका सेवन करती है। इन सभी विधियों को मंत्रों द्वारा या किसी विशेष प्रार्थना द्वारा किया जाता है

जिससे माला धारण करने वाले का मन कही नहीं लगता है उसका मन उचट जाता है,भीड़ से भय लगने लगता है वैवाहिक जीवन सुख रहित एवं क्लेश युक्त हो जाता है।
क्या कारण है की वे ऐसा करते हैं? कुंठा की दृष्टि से वह नाराज होते हैं वह आपसे चिढ़ते हैं क्योकि वे भी सम्मान चाहते है किंतु गलत सोच एवं कर्मो के कारण वे इस सम्मान से वंचित रहते है इसी कारण वह इस तंत्र को सिद्ध करते हैं इस तंत्र को करने के बाद धीरे धीरे माला धारी का जीवन से घृणा होने लगता है उसका वैवाहिक जीवन खराब होने लगता है।
भगवान शिव ने इस तंत्र का उपयोग समाज के कल्याण के लिए किया है किंतु  हो यह सब रहा है क्योकि सिक्के के दो पहलू होते है इसी प्रकार सकारात्मक तंत्र का दूसरा पक्ष नाकारात्मक होता है जिसकी विधि सात्विक से विपरीत होती है।

आपने देखा होगा मेरी हर पोस्ट आपको इस विषय से बचाव का मार्ग दिखाती है इसी कड़ी में आज आप देखेंगे कि माला तंत्र से कैसे बचा जाए,इसका उपाय बहुत ही सामान्य है ऐसी जो भी माला आपको धारण कराई जाए सम्मान की दृष्टि से या फिर विवाह के समय,बस आप इस माला को किसी के हाथ न पड़ने दें जैसे ही आप माला उतारते हैं उसको एक लंबी सांस के साथ में सूंघ ले,उसकी खुशबू को सारे शरीर मे साँस के माध्यम से,भीतर  ले जाए ,ऐसा तीन बार करे ,इसके बाद उस माला को बहते पानी मे,जलाशय में या फिर किसी सकारात्मक वृक्ष जैसे बरगद,पीपल,गुड़हल, आदि के वृक्ष पे डाल दे।बस आपकी इतनी सी क्रिया से वो माला अब किसी के काम की नही रहेगी।उसपे अब कोई तंत्र-मंत्र नही हो पायेगा। हमारी छोटी सी गलती हम को भविष्य में पीड़ा दे सकती है वह लोग जिनको कोई सम्मान नहीं मिलता,वे लोग जिनका विवाह नही होता, वह अक्सर सम्मानित लोगों से एवं वैवाहिक लोगो से कुंठा का भाव रखते हैं ऐसे में हमें इस विषय पर थोड़ा सा ध्यान रखना आवश्यक होता है तो ठीक है आगे फिर मिलते हैं नहीं किसी विधि के साथ,जन कल्याण के भावना के साथ,जीव कल्याण के साथ
जागरूक रहें सजग रहे अपना सम्मान करें
एवं समाज कल्याण करें

व्यक्तिगत अनुभूति एवं।विचार©₂₀₁₇
।। राहुलनाथ।।™भिलाई,छत्तीसगढ़,भारत
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
0⃣9⃣1⃣9⃣8⃣2⃣7⃣3⃣7⃣4⃣0⃣7⃣4⃣

🚩🚩🚩जयश्री महाँकाल 🚩🚩🚩
.
.
.
.
.

इस लेख में वर्णित सभी नियम ,सूत्र एवं व्याख्याए,एवं तथ्य हमारी निजी अनुभूतियो के स्तर पर है अतः हमारी मौलिक संपत्ति है।विश्व में कही भी,किसी भी भाषा में ये इस रूप में उपलब्ध नहीं है।बिना लेखक की लिखितअनुमति के लेख के किसी भी अंश का कॉपी-पेस्ट ,या कही भी प्रकाषित करना वर्जित है।न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़(©कॉपी राइट एक्ट 1957)

चेतावनी-
हमारे लेखो को पढने के बाद पाठक उसे माने ,इसके लिए वे बाध्य नहीं है।हमारे हर लेख का उद्देश्य केवल प्रस्तुत विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करना है।यहां वैदिक-साबर-तांत्रिक ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर कुछ मंत्र-तंत्र संभंधित पोस्ट दी जाती है जो हमारे पूर्वज ऋषि-मुनियों की धरोहर है इसे ज्ञानार्थ ही ले ।लेख को पढ़कर कोई भी प्रयोग बिना मार्ग दर्शन के न करे । किसी गंभीर रोग अथवा उसके निदान की दशा में अपने योग्य विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श ले। साधको को चेतावनी दी जाती है की तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से  साधना सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें