पनौती
कुछ ऐसे लोग जिंदगी में हमारे आ जाते है जिनके आने मात्र से हमारे जीवन में पनौती लग जाती है झील सी शांत जिंदगी में अचानक मानो समुन्दर के लहरों जैसे थपेड़े लगने लगते है।आप पता करे यदि आप परेशान है तो वो कौन है जिसको आखरी बार आपने अपना,मित्र बनाया।उसको आखरी इस लिए कह रहा हु क्योकि उस पनौती के बाद कोई मित्र ही नहीं बनता और जो मित्र थे वे भी छोड़ के चले जाते है।उससे मित्रता अभी इसी समय छोड़ दे।
यदि आपके जीवन में अचानक धन की कमी हो रही है तो पता करे आप।की वो कौन है जिसकी धन से सहायता करने के बाद आपकी आय रुक गई है धन की कमी हो गई है और पता चलते ही उस पनौती से मिले एवं उसके हाथ से कम से कम एक रुपया ले कर स्थिर तलाब में डाल दे लाभ होगा।
अक्सर ये पनौती हाथ या आँख मिलाने से लग जाती है शायद इसी लिए ऋषि मुनियों ने शीश झुका के प्रणाम करने एवं चरण स्पर्श करने का संस्कार हमें प्रदान किया होगा।
अक्सर पनौती उनकी भी लगती है जो आपको देखते है किंतु आपको अहसास होने नहीं देते,कॉम्पिटिशन रखते है एक प्रकार का।फेसबुक पे ऐसी पनौतिया बहुत सी है ऐसी ही एक पनौती मुझे भी लगी थी जब तक समझ आता 1 वर्ष बीत चुका था।
सावधान रहिये इन पनौतियो से।
आइये एक पनौती प्रार्थना करे
।।पनौती प्रार्थना ।।
हे ईश्वर हमारी इन पनौतियो से रक्षा करे,एवं ऐसा आशीर्वाद दे की हम जिसके जीवन में जाए उसका जीवन सफल हो जाए और पनौती को पनौती लग जाए।
इस पनौती देवता के नाम से एक मुट्ठी नमक जल में विसर्जित करे।
*****जयश्री महाकाल****
******राहुलनाथ********
(व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार )
भिलाई,छत्तीसगढ़+919827374074(whatsapp)
फेसबुक पेज:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
***********************************************
।। मेरी भक्ति गुरु की शक्ति।।
***********************************************
चेतावनी-हमारे लेखो को पढने के बाद पाठक उसे माने ,इसके लिए वे बाध्य नहीं है।हमारे हर लेख का उद्देश्य केवल प्रस्तुत विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करना है किसी गंभीर रोग अथवा उसके निदान की दशा में अपने योग्य विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श ले।बिना लेखक की लिखितअनुमति के लेख के किसी भी अंश का कॉपी-पेस्ट ,या कही भी प्रकाषित करना वर्जित है।न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़
(©कॉपी राइट एक्ट 1957)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें