वीर चालन मंत्र
**************
अय हनुमान बारा वर्ष का जवान
हाथ में लड्डू मुख्य में पान
हाँक मारत आय बाबा हनुमान
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।
दिखने में ये बहुत ही साधारण मंत्र है किंतु इसका असर बहुत शीघ्र होता है और ये खतरनाक भी है।ब्रह्मचर्य का नियम है।इस मंत्र के आराध्य भगवान हनुमान जी महाराज है।किसी भी प्रकार की विपदा,जैसे शत्रुओ से परेशानी,भुत-प्रेत या अतृप्त आत्माओ से ये मंत्र रक्षा करता है।साथ ही साथ साधना काल मे आने वाली रुकावटो से भी ये मंत्र रक्षा करता है।यदि कोई व्यक्ति इसे विधि-विधान से सिद्ध करता है तोवो सारे संकटों से मुक्त हो सकता है।चाहे कोई भी दोष हो,वायव्य आत्माओ से,पैशशाचिक पीड़न से,राक्षस या प्रेत दोष से,या किसी के द्वारा किया कराया अभिचार कर्म हो,यदि जंगली एवं घातक पशुओ ने आप को घेर लिया हो,ऐसी सभी संकट की घड़ी में ये शक्तिशाली मंत्र अपना अमोघ प्रभाव प्रदान करता है।
परन्तु स्मरण रहे कि इस मंत्र को पहले दीपावली,होली,दशहरा आदि को मध्य रात्रि में सिद्ध करना चाहिए ,पुनः हर वर्ष उसी दिन इस मंत्र को पढ़ना चाहिए।ये लगातार हर वर्ष चलने वाली सिद्ध क्रिया है।इसके अलावा वे साधक जिनके पास अधिक समय है और वे हनुमान जी के प्रति समर्पित है वे हर मंगलवार या शनिवार को1100 मंत्र जाप करके हनुमानजी के नाम से गूगुल एवं लुभान की धूनी दे सकते है।इस मंत्र का लगातार किसी विशेष उद्देश्य से बाबा-बार जपना ही "वीर चलना"कहते।मूलतः यह "वीर चालन मंत्र"है।मंत्र की अमोघ शक्ति को ध्यान में रखते हुए इसकी यहां पोस्ट पे सम्पूर्ण विधि जैसे :-भोग-प्रशाद,आसन, फूल-फल और इसको चलाने की कसमें/आन यहां नही दी गई है।इसे आप ज्ञानार्थ ही ले अथवा अपने गुरुदेव के सानिध्य में साधना सम्पूर्ण करे।अभी इस पोस्ट पे एक वीर की जानकारी दी गई है भविष्य में अन्य वीरो की जानकारी दी जाएगी।
🙏🏻🚩जै श्री महाकाल🚩🙏🏻
व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©2021 सर्वाधिकार सुरक्षित
।। राहुलनाथ।।™
(ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)
📞+ 917999870013,+919827374074 (w)
**** #मेरी_भक्ति_अघोर_महाकाल_की_शक्ति ****
चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,
व्याख्याए,एवं तथ्य गुरू कथन,ज्योतिष,तांत्रिक-आध्यात्मिक ग्रंथो एवं स्वयं के अभ्यास अनुभव के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।तंत्र-मंत्रादि की जटिल एवं पूर्ण विश्वास से साधना-सिद्धि गुरु मार्गदर्शन में होती है अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए ना करे।विवाद की स्थिति में न्यायलय क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत,©कॉपी राइट एक्ट 1957)
पेज लिंक:-https://www.facebook.com/rahulnathosgybhilai/
🚩JAISHRRE MAHAKAL OSGY🚩